बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पिछले कुछ दिनों से बिहार के पटना (Dhirendra Shastri) में हैं. इस बीच वो बयानबाजी भी कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने से पहले ही उन्हें लेकर तरह-तरह की बयानबाजी होने लगी थी. अब जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव (Pappu Yadav on Dhirendra Shastri) ने बयान दिया है कि वो ऐसे लोगों को नहीं जानते.
"आसाराम की तरह..." इस नेता ने धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेजने की बात क्यों कही?
"आसाराम तो बुढ़ापे में जेल गया, लेकिन ये इसी उम्र में जाएगा."
.webp?width=360)
आजतक से जुड़े संवाददाता सोनू सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू यादव से जब धीरेंद्र शास्त्री के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“कौन है ये बाबा ताबा? हम ऐसे लोगों को नहीं जानते. हम अंधविश्वास पर भरोसा नहीं करते हैं. ना ही हम धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वाले लोगों को जानते हैं.”
पप्पू यादव ने आगे धीरेंद्र शास्त्री की तुलना गोबर से कर दी. यादव ने कहा कि आसाराम बापू तो बुढ़ापे में जेल गए थे, लेकिन ये इसी उम्र में जेल जाएगा. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि ऐसे पाखंडी बाबाओं पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए.
इससे पहले भी पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कई बातें कही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री नेताओं द्वारा परोसे जाने वाला एक व्यक्ति है. अगर वो सच में संत होते तो बचकानी हरकत नहीं करते. पप्पू यादव ने कहा,
“बाबा चमत्कार की बात कहते हैं, लेकिन आजतक कई संत हुए जो कहीं भी चमत्कार की बात नहीं कहे. भीड़ तो गणेश जी को भी दूध पिलाने लगती है. ऐसे ही अंधविश्वासी लोग बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंच रहे हैं.”
पप्पू यादव ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था,
पोस्टर पर कालिख लगाई गई“PM साहब आप पद छोड़कर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को PM बना दीजिए. आप तो दो करोड़ रोज़गार नहीं दे सके, लेकिन ये पर्चा निकालकर सबको रोज़गार दे देंगे.”
इससे पहले बिहार के पटना पहुंचे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे. बीती 17 मई के दिन इन्हीं पोस्टरों को काले रंग से पोत दिया गया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के डाकबंगला चौराहे पर लगे पोस्टरों को कुछ असामाजिक तत्वों ने काले रंग से पोत दिया. यही नहीं, पटना के दूसरे इलाकों में लगे पोस्टरों पर भी कालिख पोती गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना में इससे पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर फाड़े जा चुके हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: मुनव्वर फारुकी स्टार स्पोर्ट्स के IPL शो में आए, स्टैंडअप कॉमेडी पर बवाल, बायकॉट की मांग