The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आंखों का ये हाल क्या वाकई पतंजलि की आई ड्रॉप ने कर दिया है?

आंखों के डॉक्टर का तो यही कहना है.

post-main-image
ट्विटर पर आंख की एक सर्जन ने उस महिला की तस्वीर पोस्ट की है जिसने पतंजलि के आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया था. इसे लेकर ट्वीट पर बवाल मचा है. (फोटो-ट्विटर/PTI)
पिछले तकरीबन एक साल से कोरोना की दवा बनाने का दावा करके बाबा रामदेव चर्चा में हैं. इस पर कई सवाल उठे लेकिन वह अपने दावे पर अभी भी अडिग हैं. अब एक वायरल ट्वीट ने उनकी एक और दवा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह है उनकी कंपनी पतंजलि द्वारा निर्मित 'दृष्टि आई ड्रॉप'. इसे लेकर आंख के एक डॉक्टर ने ट्वीट किया है. क्या है यह ट्वीट और इस पर पतंजलि का क्या कहना है. क्या है ट्वीट में गुरुग्राम में रहने वाली आंख की एक सर्जन डॉक्टर पारुल एम शर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया कि कभी भी अपना इलाज खुद करते हुए किसी भी केमिस्ट से लेकर आई ड्रॉप का इस्तेमाल न करें. पतंजलि के दृष्टि आईड्रॉप के इस्तेमाल के बाद गंभीर एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना), ब्लेफेराइटिस (पलकों की सूजन) और पंक्टेट केराटोपैथी. मैंने पहले भी ऐसे कुछ केस देखे हैं. ट्विटर पर अपने बायो के मुताबिक डॉक्टर पारुल एम शर्मा गुरुग्राम के मैक्स हॉस्पिटल में आंख की सर्जन हैं. हमने उनसे संपर्क किया तो उनके स्टाफ ने बताया कि वह फिलहाल कुछ दिन की छुट्टी पर हैं. उनका नंबर भी लगातार नॉट रीचेबल है. हमने उन्हें संपर्क करने के लिए मेसेज भी डाला है. क्या है यह आई ड्रॉप हमने इस आईड्रॉप के बारे में पता किया तो हमें जानकारी मिली कि यह पतंजलि का एक पॉपुलर प्रॉडक्ट है. 10 मिली ग्राम की शीशी 20 रुपए में मार्केट में उपलब्ध है. हमें साल 2015 का बाबा रामदेव का एक वीडियो मिला. इसमें बाबा रामदेव इसे बनाने का फॉर्मूला बताते सुने जा सकते हैं. वह बताते हैं कि एक चम्मच सफेद प्याज का रस, एक चम्मच छिलका उतारा हुआ अदरक का रस, एक चम्मच नीबू का रस, 3 चम्मच शहद का रस मिलाकर इसे बनाया जा सकता है. वह इस वीडियो में दावा करते हैं इसे बहुत से लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे महंगी मशीनों में बनाया जा रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो. पतंजलि का क्या कहना है? इस पूरे मामले की जानकारी हमने आई ड्रॉप बनाने वाली कंपनी पतंजलि के प्रवक्ता को दी. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया के तौर पर इतना ही कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. किसी एक शख्स के दावे पर कैसे मान लिया जाए कि ऐसा हुआ है. लाखों लोग इस ड्रॉप का बरसों से इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि फिर भी हम देखेंगे कि पूरा मामला क्या है और विस्तृत जवाब देंगे. फिलहाल हम उनकी तरफ से विस्तृत जवाब का इंतजार कर रहे हैं. वो जैसा भी जवाब देंगे हम स्टोरी में उसे शामिल कर लेंगे.