The Lallantop

'बाहुबली' लिखने वाले को 'बाहुबली' नहीं, ये किरदार सबसे ज्यादा पसंद है

राइटर का फेवरेट कौन है, ये तो जान लो.

post-main-image

के.वी. विजयेंद्र प्रसाद. वो शख्स, जिसने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सारे स्क्रिप्ट लिखने वालों को सिर के बल खड़ा कर दिया. इनकी लिखी फिल्म 'बाहुबली' भारतीय सिनेमा की सफलतम फिल्म है. 'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स के सारे किरदार खूब फेमस हो गए हैं. बाहुबली के अलावा दूसरे किरदारों पर भी लोगों ने जमकर प्यार लुटाया. हाल ही में एक इंटरव्यू में के.वी. विजयेंद्र ने बताया कि पूरी फिल्म में उनका पसंदीदा किरदार कौन सा है.

'बाहुबली' के राइटर का जवाब आपको चौंका भी सकता है, क्योंकि अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली में से कोई भी उनका फेवरेट नहीं है. विजयेंद्र शिवगामी देवी को अपना पसंदीदा किरदार बताते हैं. उनके मुताबिक शिवगामी देवी के किरदार के कई रंग हैं, जो उन्हें फिल्म का पावरफुल हिस्सा बनाता है. देवसेना के कैरेक्टर में भी कई शेड हैं, लेकिन शिवगामी देवी जितने नहीं.


shivgaami or devsena
'बाहुबली' में शिवगामी देवी के किरदार में रम्या कृष्णन (बाएं) और देवसेना के किरदार में अनुष्का शेट्टी (दाएं)

वैसे के.वी. विजयेंद्र भले मजबूत किरदार होने की वजह से अब शिवगामी और देवसेना को अपने पसंदीदा कैरेक्टर बता रहे हों, लेकिन 'बाहुबली 1- दि बिगनिंग' में ऐसा नहीं था. पहले पार्ट में शिवा अवंतिका का पीछा करते और एक गाने में उसके कपड़े खोलता है. इन चीजों की बहुत आलोचना हुई थी. प्यार के नाम पर फिल्म का हीरो लड़की का पीछा करता है, उसे परेशान करता है और फिर मोलेस्ट भी करता है. इस सबके बाद हीरोइन को हीरो से प्यार हो जाता है. 'बाहुबली' जैसी फिल्म से इसकी अपेक्षा नहीं की जाती.


shiva or avntika
'बाहुबली 1' में अवन्तिका के साथ बाहुबली (बाएं) और 'बाहुबली 2' में देवसेना के साथ बाहुबली (दाएं)

पहले पार्ट को घोर-पुरुषवादी बताया गया. इसमें शिवगामी के अलावा बाकी महिला किरदारों को आई-कैंडी की तरह इस्तेमाल किया गया. मुमकिन है कि पिछली फिल्म की आलोचना के बाद 'बाहुबली 2- दि कन्क्लूजन' में महिलाओं के किरदारों को ज्यादा मजबूत और महत्वपूर्ण बनाया गया.



ये भी पढ़ें:

खुद भल्लाल ने बता दिया, बाहुबली में उनकी बीवी कौन थी

बाहुबली-2 के धाकड़ राइटर की अगली पौराणिक सीरीज आ गई है

इस लड़के ने 2015 में ही बता दिया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा!

'बाहुबली 2' ने कमाई का वो आंकड़ा भी छू लिया, जिसका आपको इंतजार था

बाहुबली-3 भी बनेगी, ये रही जानकारियां