The Lallantop

खुद भल्लाल ने बता दिया, बाहुबली में उनकी बीवी कौन थी

आपके सवालों का जवाब दे दिया है भल्लालदेव ने.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बाहुबली-1 जब आई थी, उसके बाद 2 साल तक लोगों के लिए राष्ट्रीय सवाल ये था कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा'? इन 2 सालों में लगभग सारे जोक्स इसी सवाले पर बने. अब जब बाहुबली-2 आ गई है तो एक और सवाल है जो लोग एक-दूसरे से पूछ रहे हैं. और अब इस सवाल को लेकर भी जोक्स बने रहे हैं. सवाल ये है कि आखिर भद्रा की मां कौन थी? Shiva behead bhadra भद्रा भल्लालदेव का बेटा. पहली फिल्म में ही बाहुबली का बेटा शिवा ने जिसका गला काट दिया था. गला तो पहले फिल्म में काटा था लेकिन लोगों की जानने की इच्छा दूसरी फिल्म देखने के बाद से हुई है. तो अब आपको आपके सवाल का जवाब खुद भल्लालदेव दे रहा है. बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में जब भल्लाल का किरदार निभानेवाले एक्टर राना दग्गुबाती से ये पूछा गया कि भद्रा की मां कौन थी? तो राना ने हंसते हुए जवाब दिया कि भद्रा ने सेरोगेट मां के जरिए जन्म लिया है, आप ये मान लीजिए. उसकी पास मां नहीं थी. bhadra_mother बाहुबली-2 तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं. और बॉक्स ऑफिस पर अब तक इसका कहर जारी है. दुनिया भर में 9000 हजार स्क्रीन पर एक साथ रिलीज होनेवाली बाहुबली-2 ने कमाई में 1000 करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया है. और 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली इकलौती भारतीय फिल्म बनी गई है. पहले ही दिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 115 करोड़ रुपए था. वीडियो देखें: https://www.youtube.com/watch?v=bzSyPib_33Q&t=4s https://www.youtube.com/watch?v=3Tr4ByrXyAY&t=18s https://www.youtube.com/watch?v=0VCWHJQyH9g&t=11s ये भी पढ़ें:

बाहुबली-2 के धाकड़ राइटर की अगली पौराणिक सीरीज आ गई है

Advertisement

आपका बाहुबली-2 देखना अधूरा है, अगर ये बातें न जानीं तो

इस लड़के ने 2015 में ही बता दिया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा!

Advertisement
Advertisement