बंसल ने अपने सात पेज के सुसाइड नोट में लिखा है कि डीआईजी रैंक के एक सीबीआई अफसर ने उन्हें धमकाया. उसने कहा कि वो अमित शाह का आदमी है और उसका कोई क्या बिगाड़ेगा. उसने उन्हें गालियां दी थीं और धमकाते हुए कहा था कि वो उनकी फैमिली को खत्म कर देगा. सोशल मीडिया पर बंसल का सुसाइड नोट वायरल हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने भी इस सुसाइड नोट पर ट्वीट किया. केजरीवाल ने लिखा- ‘बेहद चौंका देने वाला खुलासा. क्या हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं? पूरी कहानी बताने से परहेज कर रही मीडिया की हिचक ज्यादा चौंकाने वाली है. इसे पढ़िए और वायरल कीजिए.’

सुसाइड नोट, जिसमें अमित शाह का नाम.

बंसल ने नोट में सीबीआई के डीआईजी रैंक के अफसरों समेत केस देख रहे अफसरों की जांच की मांग की है. सीबीआई का कहना है कि अगर सुसाइड में कही गई बातें सही पायी जाती हैं तो सीबीआई अफसरों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
बीके बंसल सीनियर IAS अफसर थे. और कॉर्पोरेट अफेयर्स के डायरेक्टर जनरल की पोस्ट पर तैनात थे. जुलाई में रिश्वत लेते पकड़े गए थे. जिसके कुछ ही दिनों बाद 20 जुलाई को बंसल की पत्नी सत्यबाला और बेटी नेहा ने दिल्ली के अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी. बीके बंसल ने सीबीआई रेड के दौरान बीवी और बेटी से बदसलूकी को सुसाइड का रीजन बताया था. बीवी सत्यबाला और बेटी नेहा के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सशर्त जमानत दी गई थी. और अब 60 साल के बंसल और उनके 30 साल के बेटे योगेश घर में पंखे से लटके हुए मिले. और मिला एक सुसाइड नोट. और क्या लिखा था इस नोट में पढ़ लो.
मैं यह सुसाइड सीबीआई के टॉर्चर की वजह से कर रहा हूं. 18-7-2016 की रात व 19-07-2016 की सुबह (पूरी रात) सीबीआई की लेडी अफसर रेखा सांगवान और अमृता कौर ने बहुत ही बुरी तरह से टॉर्चर किया, जो कि मेरी पत्नी ने अपनी दोस्तों और पड़ोसियों को सुसाइड से पहले बताया. मेरी पत्नी को बहुत थप्पड़ मारे, नाखून चुभोए और बहुत ही गंदी-गंदी गालिया दीं. फोन पर डीआईजी संजीव ने भी बहुत ज्यादा टॉर्चर करने को बोला.
मेरे सामने ही 18-7-2016 दोपहर में डीआईजी संजीव गौतम ने एक लेडी अफसर को कहा था कि इतना टॉर्चर करना मां और बेटी को कि मरने लायक हो जाएं. मैंने डीआईजी से बहुत रिक्वेस्ट की, लेकिन उसने कहा कि तेरी पत्नी और बेटी को अगर जिंदा लाश नहीं बना दिया तो मैं सीबीआई का डीआईजी संजीव गौतम नहीं. तुम्हारी आने वाली पुश्तें भी संजीव गौतम के नाम से कांपेंगी. सीबीआई को याद रखेंगी. सीबीआई का डीआईजी महादुष्ट और महानीच है. इसने ही मेरे सामने दोनों लेडी अफसर को मरणतुल्य टॉर्चर के आदेश दिए थे. यह भी उतना ही जिम्मेदार है, जितना दोनों लेडी अफसर रेखा सांगवान और अमृता कौर.
इसके अलावा एक बहुत मोटे हवलदार ने भी मेरी पत्नी के साथ बहुत गंदा व्यवहार और टॉर्चर किया. बहुत ही गंदी-गंदी गालियां मेरी वाइफ और मेरी बेटी को दीं. अगर मेरी गलती थी भी तो मेरी वाइफ और बेटी को सुसाइड क्यों करवाया गया. टॉर्चर करके यह दो लेडीज़ का मर्डर था, इसे सुसाइड नहीं कहा जा सकता. डीआईजी संजीव गौतम, दोनों लेडी अफसर और मोटे हवलदार का लाय डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाए. सब सच सामने आ जाएगा. डीआईजी ने कहा था कि मैं अमित शाह का आदमी हूं। मेरा कोई क्या बिगाड़ेगा. तेरी वाइफ और बेटी का वो हाल करेंगे कि सुनने वाले भी कांप जाएंगे.
लेडी अफसर ने मेरी वाइफ को कहा था कि तेरे बेटे और तेरे पति के टुकड़े-टुकड़े करके कुत्तों को डालेंगे. उनका इतना टॉर्चर किया गया कि वो सुसाइड करने को मजूबर हो गईं. सीबीआई के डायरेक्टर को यह सब जांच करवानी चाहिए, इसलिए दोनों सुसाइड हुए. सुसाइड का पता चलने से पहले मुझे भी डीआईजी संजीव गौतम ने बहुत ही ज्यादा टॉर्चर किया था और कहा था कि तेरी वाइफ और बेटी का वह हाल बना देंगे कि पूरा परिवार मौत मांगेगा, लेकिन मौत भी नहीं मिलेगी.
आईओ प्रमोद त्यागी बहुत ही जिम्मेदार इंसान है. उन्होंने हर बार हौसला दिया कि अब गलत नहीं होगा. जो हो गया उसे भूल जाओ. भगवान उसके और उसके परिवार को सलामत रखे. लंबी आयु दे व तरक्की दे. भगवान सबका भला करे. मैंने सुना था कि सीबीआई टफ है लेकिन इतना मालूम नहीं था कि डीआईजी संजीव गौतम, दो लेडी अफसर व मोटे हवलदार जैसा मारने वाला, मर्डर जैसा, टॉर्चर भी सीबीआई करती है. ये मेरी वाइफ और बेटी ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि यह मर्डर है सीबीआई द्वारा.
मैं मेरी वाइफ और बेटी का सीबीआई द्वारा (सुसाइड करवाना) मर्डर करने से बहुत दुखी हूं. और जीने की इच्छा समाप्त करके जा रहा हूं. अलविदा भारत माता की जय हो.