The Lallantop

आज़म खान की पत्नी को चुनाव लड़ने के पहले किसको 30 लाख रुपए देने पड़े?

एक और चुनाव, एक और कहानी.

Advertisement
post-main-image
आज़म खान और उनकी पत्नी तज़ीन फ़ातिमा. रामपुर का उपचुनाव आजम खान के लिए नाक की लड़ाई बन गया है.
आज़म खान के मुश्किल दिन चल रहे हैं. पूरा परिवार पुलिस केस का सामना कर रहा है. पत्नी-बेटे सब. इसमें पॉलिटिक्स भी हो रही है. और आगे की तैयारी भी. तैयारी क्या? राज्यसभा सांसद और आज़म खान की पत्नी तंजीन फ़ातिमा को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी पूरी है. रामपुर विधानसभा से. फ़ातिमा ने पर्चा भी भर दिया है, और नामांकन भरने के साथ ही उन्हें किसी को 30 लाख रुपए देने पड़े हैं. किसको? और कैसा पैसा? जुर्माना दिया है. बिजली विभाग को. उन पर बिजली चोरी का आरोप था. जुर्माना लगा 30 लाख का. मामला रामपुर में आज़म खान के हमसफ़र रिसोर्ट होटल का है. कुछ दिनों पहले उनके रिसोर्ट में बिजली विभाग की एक टीम एसडीएम के साथ दाखिल हुई. बिजली चोरी पकड़ी गयी. कैसे? 5 किलोवाट का बिजली मीटर लगा हुआ था. और बिजली का लोड था 33 किलोवाट का. बाकायदा अलग से लाइन डाली गयी थी. आज़म खान के होटल की लाइन काटी गयी और विभाग के अधिकारियों ने बिजली के तार भी ज़ब्त कर लिए. आज़म खान की पत्नी तंजीन फ़ातिमा पर बिजली चोरी अधिनियम के तहत 30 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया. फ़ातिमा ने जुर्माना क़ुबूल किया और नामांकन भरने से पहले बिजली विभाग के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया. इस साल लोकसभा चुनाव में आज़म खान ने रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, और भाजपा की प्रत्याशी जयाप्रदा को हरा दिया था. इसके पहले वे रामपुर विधानसभा सीट से विधायक थे.अब सांसद चुने जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई जिस पर सपा ने आज़म खान की पत्नी तंजीन फ़ातिमा को बतौर प्रत्याशी उतारा है.
वीडियो : राम मंदिर और बाबरी मस्जिद से जुड़े अयोध्या केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने ये किसका नाम ले लिया?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement