The Lallantop

आयुष्मान खुराना ने स्टाइलिश फोटो शेयर की, उनकी मम्मी ने सारा स्टाइल झाड़ के रख दिया

बस 'फ्लाइंग चप्पल रिसीव्ड' की कमी रह गई थी.

Advertisement
post-main-image
आयुष्मान खुराना का परिवार चंडीगढ़ में रहता है और उत्तर भारत की सर्दी तो पूरे इंडिया में फेमस है.

आयुष्मान खुराना उन एक्टर्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. ट्वीट करते हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करते हैं. फेसबुक चलाते हैं. मतलब सोशल मीडिया के सभी माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो डाली. स्टाइल में. लेकिन उनकी मम्मी के कमेंट ने सारी स्टाइल निकाल दी. क्योंकि अब मम्मी तो मम्मी हैं. उनकी मम्मी ने क्या कहा इसके बारे में खुद आयुष्मान ने ही बताया.

Advertisement

उन्होंने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा-
'सर्दी में बाल गीले रखने से बीमार पड़ सकते हो. जब मैं चंडीगढ़ रहता था तो बचपन में ऐसा मां कहा करती थीं. जब उन्होंने ये तस्वीर देखी तो फिर से एक बार उन्होंने यही बात कही. मैंने कहा- 'मां मुंबई में ठंड नहीं पड़ती.'

आयुष्मान की मम्मी की बात सुनकर कई लोगों को अपने टीनएज के दिनों की याद आ गई होगी, जब बालों में जेल के साथ पानी मिलाकर बड़ी मेहनत से हेयर स्टाइल बनाते थे. और तभी का कमेंट आता था कि ये कैसी कंघी की है. क्योंकि मम्मी की नजर में तो बेस्ट हेयर स्टाइल टेढ़ी मांग ही बेस्ट हेयर स्टाइल है.

आयुष्मान की इस फोटो पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के को-स्टार जीतेंद्र ने हंसने वाला इमोजी बनाया है. सोशल मीडिया यूजर्स भी आयुष्मान की इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक दिन में इसे 3.94 लाख बार लाइक किया जा चुका है.



Video : दबंद 3 एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बताया 50 के सलमान खान की हिरोईन 21 साल की क्यों?

Advertisement

Advertisement
Advertisement