The Lallantop

अयोध्या गैंगरेप: पीड़िता की मां से मिले CM योगी, फिर आई पुलिस की शामत

पीड़िता और उसकी मां से सीएम की मुलाकात के बाद पूराकलंदर के SHO रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
post-main-image
सीएम ने कहा कि आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. (फ़ोटो/आजतक)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता और उसकी मां से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी. उन्होंने नाबालिग पीड़िता को किसी भी कीमत पर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. योगी आदित्यनाथ ने यह मामला विधानसभा में भी उठाया था. उन्होंने कहा था कि अयोध्या में गैंगरेप का आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है, लेकिन पार्टी उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगरेप की घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है. रेप की घटना के बारे में नाबालिग के परिवार को तब पता चला, जब नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई थी. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राज करण नैय्यर ने बताया कि भदरसा में सपा के नगर अध्यक्ष मोईद खान ने कई बार लड़की के साथ रेप किया. उसके साथी ने वीडियो भी बनाया.

रिपोर्ट के मुताबिक, मोईद खान और उसके साथी राजू ने नाबालिग को पापड़, बिस्किट का लालच देकर अपनी बेकरी की दुकान में बुलाया था. उसे कोई नशीली दवा खिलाकर मोईद खान ने कथित तौर पर उसका रेप किया. राजू ने उसका अश्लील वीडियो बनाया. और राजू ने भी नाबालिग का कथित तौर पर रेप किया. आरोप है कि करीब दो महीने तक नाबालिग को ‘ब्लैकमेल’ कर उसका रेप किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या के महंत पर झाड़-फूंक के बहाने मंदिर बुलाकर रेप का आरोप

वहीं, पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि रेप के आरोपी सपा नेता के खिलाफ 30 घंटे तक भदरसा चौकी में FIR नहीं लिखी गई.

मामला खुलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और POCSO की संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की. आगे कार्रवाई करते हुए मोईद और राजू, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

SSP नैय्यर ने आगे बताया कि पीड़िता के पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी. उसके परिवार का भरण-पोषण उसकी मां और बहनों की कमाई से होता था. सभी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करती हैं. नाबालिग के रेप के बारे में परिवार को मेडिकल जांच से पता चला. पीड़िता को पेट में दर्द होना शुरू हुआ, तो परिवार उसे अस्पताल लेकर गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता और उसकी मां से सीएम की मुलाकात के बाद पूराकलंदर के SHO रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्य आरोपी मोईद की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है. मोइद पर तालाब और सरकारी जमीन पर “अवैध कब्जे” का आरोप भी है. 

सीएम ने क्या कहा? 

एक दिन पहले सीएम योगी ने आरोप लगाया था कि अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है. उन्होंने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था. सीएम ने कहा था,

"अयोध्या में एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. समाजवादी पार्टी का नेता मोईन खान (मोईद खान) इसमें शामिल पाया गया है. जो अयोध्या के सांसद का करीबी है. उन्हीं के साथ उठता है, खाता है. उनकी ही टीम का सदस्य है. लेकिन सपा ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. 

 मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

वीडियो: राहुल गांधी ने अयोध्या पर क्या कहा कि मोदी खुद जवाब देने के लिए उठे?

Advertisement