अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले में योगी सरकार एक्शन में है. अब इस मामले में पीड़िता के मां का बयान सामने आया है. आजतक मामले पर पीड़िता की मां ने जानकारी दी है,
अयोध्या गैंगरेप: पीड़िता की मां का आरोप- 'सपा नेता ने पैसे लेकर सुलह करने को कहा'
Ayodhya Gangrape के मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया. मोईद खान और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार किया जा चुका है.

‘मेरी बेटी खेत में काम कर लौट रही थी जब मोईद खान ने उसका बलात्कार किया. हमें सपा चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने केस का निपटारा करने के लिए पैसे देने की पेशकश की थी. जब हम पुलिस के पास गए और जांच शुरू हुई तब मामला सबके सामने आया. मैंने मुख्यमंत्री से मदद की मांग की है.’
इससे पहले आरोप लगे थे कि सपा से जुड़े कुछ लोगों ने अस्पताल जाकर पीड़िता के परिवार वालों को सुलह ना करने पर जान से मारने की धमकी दी. इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, नई FIR में लिखा है कि सपा नेता रात को करीब 11 बजे अस्पताल पहुंचे और कथित तौर पर परिवार को सुलह करने की धमकी दी. मामले में सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह और एक अन्य के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. शिकायत पिपरी भरतकुंड इलाके के रहने वाले रामसेवक दास ने की है.
आरोपी मोईद खान और उसके साथी राजू को गिरफ्तार किया जा चुका है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक आरोपी मोईद की संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बच्ची की मां से सीएम योगी की मुलाकात के बाद मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया.
इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 3 अगस्त को ट्वीट कर मामले में DNA Test की मांग की थी. इसके बाद उन्होंने 4 अगस्त को एक और ट्वीट किया. अखिलेश ने लिखा,
'बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंधन कराए. बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है. माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं. बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए.'
अखिलेश यादव के अलावा के फैज़ाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी पोस्ट शेयर कर आरोपी पर एक्शन की मांग की है. हालांकि, अवधेश प्रसाद ने उलटा बीजेपी पर ही कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है,
‘ये घटना दर्दनाक और शर्मनाक है. सच का पता लगाया जाए. जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए. पुलिस को बिना किसी दबाव के कार्यवाई करनी चाहिए. पीड़िता के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है. अफसोस है कि बीजेपी मामले पर राजनीति कर रही है. ये समय राजनीति करने का नहीं है. दोषी पर एक्शन लिया जाए.’
वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है कि वो पीड़ित परिवार से मिलने अयोध्या गए थे. वहां पीड़िता की मां ने बताया कि सपा के लोग उनके ऊपर दबाव बना रहे हैं कि, पैसे के बदले केस वापस ले लो. उन्होंने बताया,
'जब मैं पीड़िता के घर गया तो उनकी मां भी कह रही थी कि लोग उन पर दबाव बना रहे हैं, इसलिए मैंने उनसे कहा कि डरिये मत और आपको न्याय मिलेगा. डीएनए की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और बयान दे रही है और अगर समाजवादी पार्टी डीएनए टेस्ट कराने को कह रही है, तो यह निश्चित रूप से आरोपियों को बचाने की साजिश है. जब सपा की सरकार सत्ता में थी, तो हमें नहीं लगता कि उन्होंने ऐसी किसी घटना में डीएनए परीक्षण का आदेश दिया था. जो कार्रवाई की जा रही है वह उचित है, भले ही देर हो चुकी हो. सरकार ने जो नारा दिया है 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' खोखला है, उन्हें बेटियों को न्याय और सुरक्षा देनी चाहिए. आज मोईद खान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया है.'
बीजेपी के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सांसद बाबूराम निषाद का कहना है,
‘हमने पीड़िता की मां से बात की और हम पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. हमारी उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शने वाली नहीं है. अखिलेश यादव डीएनए परीक्षण की बात करते हैं. वो पीडीए की बात करते हैं लेकिन इस बेटी का दर्द उन्हें दिखाई और सुनाई नहीं देता. सरकार आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि कई पीढ़ियां याद रखेंगी. मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि आर्थिक सहायता राशि 5 लाख रुपये से से 25 लाख रूपए बढ़ाई जाए.’
वहीं, मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि चूंकि आरोपी मुस्लिम समाज का है इसलिए इंडिया गठबंधन के नेता मामले पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,
'राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के सभी नेता इस मामले पर चुप हैं क्योंकि आरोपी मुस्लिम है. जब मौका मिले सनातन के खिलाफ बोलने आते हैं, सब एकजुट होकर इसके खिलाफ बोलते हैं.'
इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में उठाया था. आरोपी मोईद खान अयोध्या के भदरसा से सपा का नगर अध्यक्ष है. उसकी संपत्तियों की जांच की गई है. उसपर तालाब और सरकारी जमीन पर 'अवैध कब्जे' का भी आरोप है. रिपोर्ट के मुताबिक मोईद की दूसरी अवैध बिल्डिंग्स भी बुल्डोज़र से गिराई जाएंगी.
वीडियो: ओलंपिक्स सेमी-फाइनल तक जाने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन प्लेयर बनें लक्ष्य सेन