इस सवाल के साथ 'बाहुबली - द बिगिनिंग' ने ऑडियंस को छोड़ा था. इसलिए उसके दूसरे भाग यानी 'बाहुबली 2' के लिए लोग बावले हो रखे थे. बिलकुल वैसी ही दीवानगी लोगों में हॉलिवुड फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' के लिए है -
थैनोस का क्या होगा? पिछली फिल्म के एंड में जो गायब हो गए उन सुपरहीरोज़ का क्या होगा?

अब ऐसे में अगर हम आपको एक 'दुखखबरी' दें तो?
तो दोस्तो, जैसा हमने हैडिंग में बता ही दिया है उसी को और एक्सप्लेन करें तो बात ऐसी है कि जो फिल्म इस शुक्रवार (26 अप्रैल, 2019) को रिलीज़ होने वाली है... जिसके लिए फैंस ने सिनेमा हॉल्स में एडवांस बुकिंग कर रखी है... जिसकी रिलीज़ से अगले दो-तीन दिन तक लगभग सभी शोज़ भरे हुए हैं... वो फिल्म यानी 'अवेंजर्स: एंडगेम'...
...इंटरनेट पर लीक हो गई है.
TamilRockers.com नाम की एक पाइरेसी वेबसाइट ने इस फिल्म को लीक कर दिया है. कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स (मार्वल) ने रिक्वेस्ट भी की थी कि फिल्म से जुड़े स्पॉइलर्स या कोई भी और जानकारी लीक न करें. इसके बावजूद Tamil Rockers वेबसाइट ने पूरी की पूरी फिल्म, कैमरा प्रिंट क्वालिटी में उपलब्ध कर दी है. अब स्पॉइलर्स वगैरह की इस लीक के सामने क्या ही बिसात.
और करेले पे नीम चढ़ा वाले स्थिति तब हुई जब इस वेबसाइट का (और उस पेज का भी जहां पर ये मूवी उपलब्ध थी) यूआरएल और अन्य जानकारियां लोग धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे.

ये है पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स का स्क्रीनशॉट.
वैसे ऐसी एक्साइटमेंट से लदी फिल्में अक्सर पाइरेसी का शिकार हो ही जाती हैं. बेशक ऐसा करना कितना ही अनैतिक और गैर-क़ानूनी क्यों न हो.
वैसे लगता है कि इस फिल्म के लीक हो जाने से भी इसके फैंस को शायद उतना फर्क नहीं पड़ेगा. अगर आप 'बुक माय शो' में जाकर देखेंगे तो इसके 2-डी के टिकट तो फिर भी उपलब्ध हैं लेकिन 3-डी अगले कई दिनों तक बिक चुकी हैं. मतलब इसके दीवाने मानते हैं कि - भैया पैसे ज़्यादा ले लो, मगर चीज़ बढ़िया दिखाना.
और ऐसा हो भी क्यों न, आखिर लगभग डेढ़ साल बाद मार्वल के सबसे बड़े शाहकार का लास्ट पार्ट आ रहा है. इतंज़ार किया है तो इसे सबसे बेस्ट क्वालिटी में ही देखना बनता है. आस पास पूरा फील बनाकर. ये क्या कि लैपटॉप लेकर एक कोने में बैठ गए, या मेट्रो में खड़े-खड़े कानों में हेडफोन लगाकर अपने पूरे व्यूइंग आनंद की ऐसी-तैसी करवा ली.
बहरहाल, इस फिल्म को लेकर दीवानगी का आलम अगर आपको जानना है तो नीचे लिखी कुछ बातें पढ़ लीजिए -
#1. इस फिल्म की टिकटें ज़ोरों से बिकी हैं. 'बुक माय शो' नाम के ऑनलाइन टिकटिंग वेबसाइट/एप पर इस फिल्म की टिकट 18 टिकट्स प्रति सेकंड की रफ़्तार से बिकी हैं.बाकी चलते-चलते एक सलाह- अगर अब भी आपको इस फिल्म के प्रति दीवानगी का आलम नहीं समझ आ रहा तो खोजकर 'मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स' की अवेंजर्स सीरीज़ की फिल्में देख लीजिए. हाइली रेकमेंडेड.
#2. ट्रेड एनालिस्टों की मानें तो केवल इंडिया में ही ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी.
#3. कुछ मल्टीप्लेक्स तो 24 घंटे इसे चलाने वाले हैं. उन्हें इसकी परमिशन भी मिल गई है. मने रात को भी अगर आपका ये फिल्म देखने का मन हुआ तो नज़दीकी सिनेमाघर में चक्कर लगा आइए, क्या पता वो भी इन चुनिंदा थियेटर्स की लिस्ट में हो.
#4. ये पॉइंट ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं, यहां एक विंडो पर मैं ये स्टोरी लिख रही हूं, दूसरे में अपने लिए टिकट बुक कर रही हूं. और चूंकि टिकट कम बची हैं तो अभी के लिए आपसे अलविदा. ;-)
Video: 'ब्लैक पैंथर': बच्चों के सुपरहीरो पर बनी ये फिल्म कट्टर आलोचकों को भी क्यों पसंद आई?