The Lallantop

कम्फर्टेबल सीटें, शानदार लाइटिंग, सनरूफ सिस्टम... लग्जरी कार से कम नहीं ये ऑटो!

हर कोई हक्का-बक्का रह गया

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

लोग अपनी गाड़ियों को मोडिफाई कराने में हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. कई बार तो ये रकम गाड़ी की कीमत से भी अधिक हो जाती है. ऐसा खासकर पुरानी गाड़ियों या फिर बुलेट बाइक के साथ होता है. हालांकि कुछ ऑटो वाले अपने ऑटो को भी अलग ही ढंग से मोडिफाई (Auto Modified Like A Luxury Car Viral Video) करवा लेते हैं. इससे जुड़े कई वीडियोज वायरल हुए हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Social Media Viral Videos) है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस बंदे ने अपने ऑटो को कमाल का मोडिफाई करवाया है. लड़के ने अपने ऑटो में कम्फर्टेबल सीट लगाई हैं. साथ में अंदर कमाल की लाइटिंग की व्यवस्था भी है. सबसे खास बात ऑटो में सनरूफ सिस्टम है. इस ऑटो में एक बटन दबाते ही ऊपर की छत खुल जाती है. वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है. वीडियो काफी वायरल है. पहले आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...

Advertisement

वीडियो 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ऐसा जुगाड़ सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है. देश से बाहर नहीं जानी चाहिए ये टेक्नॉलजी.' किसी ने लिखा कि इसने तो लग्जरी कार को ही फेल कर दिया.' एक ने लिखा कि गजब का मोडिफाई करवाया है.' इससे पहले भी एक ऐसा ही ऑटो का वीडियो वायरल हुआ था. उसने भी अपने ऑटो में सनरूफ लगवाया हुआ था. उसने तो अपने ऑटो को ही पिंक कलर का बना दिया था. अगर आपने वो वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. वैसे आपका इस मोडिफाइड ऑटो को लेकर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, 'विपक्षी एकता' के बीच इस फोटो को 'झुकना' बताने लगे लोग

Advertisement
Advertisement