कुछ लोग अपनी गाड़ियों की गजब की सजावट (Vehicle Modified Like A Pro Viral Videos) करते हैं. कुछ अपनी कार को तो कुछ ऑटो को ऐसा सजवाकर रखते हैं कि देखने वाले भी भौंचक्के रह जाते हैं. इससे जुड़े कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Videos) होते रहते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.
ड्राइवर ने ऑटो पर बनवाया छत्रपति शिवाजी का 'किला', खूबियों पर दिल आ जाएगा!
ऑटो में एक से बढ़कर एक खूबी है.

इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक ऑटो वाले ने अपने ऑटो पर छत्रपति शिवाजी महाराज के किले के डिजाइन के तौर पर सजाया हुआ है. ड्राइवर ने अपने ऑटो की छत पर छत्रपति शिवाजी महाराज के रायगढ़ किले का डिजाइन बनाया हुआ है. पीछे की साइड किले का दरवाजा भी बनाया हुआ है. इतना ही नहीं, ऑटो के आगे भी शिवाजी महाराज की एक छोटी सी मूर्ति लगवाई हुई है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...
उसने ऑटो में लग्जरी कार जैसी सीटें लगवाई हुई हैं. देखने पर ऑटो कतई गजब लग रहा है. 19 फरवरी को शेयर किए जाने के बाद से वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. इसे करीब 25 लाख व्यूज मिल चुके हैं और करीब 4 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग इस ऑटो को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी एक ऑटो को मोडिफाई करवाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें एक ड्राइवर ने अपने ऑटो में कम्फर्ट सीट, शानदार लाइटिंग और सनरूफ सिस्टम लगाकर लग्जरी कार जैसा लुक दे दिया था. ये वीडियो काफी देखा गया था. अगर आपने नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. लोग तो इस ऑटो के वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: लड़की ने कहा, आंटी को फोटो से हटा दो, ट्विटर यूजर्स ने एडिटिंग कर उल्टा मज़े ले लिए