The Lallantop

अटल सेतु पर कार का 12,500 रुपये का मंथली पास, साल के डेढ़ लाख तक लग सकते हैं!

देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु पर आने-जाने के लिए आपको कितना टोल टैक्स चुकाना होगा?

Advertisement
post-main-image
अटल बिहारी वाजपेयी सिवरी-न्‍हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन हो चुका है. (फोटो: PTI)

भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का (Atal Setu) 12 जनवरी को उद्घाटन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अटल बिहारी वाजपेयी सेतु का उद्घाटन किया. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस पुल से हर दिन 70,000 से ज्यादा गाड़ियां गुजरेंगी. लेकिन इस पुल से आने-जाने के लिए टोल टैक्स भी लगेगा. अगर आपके पास कार है, तो आपको इस पुल पर से गुजरने के लिए डेढ़ लाख रुपये तक भी खर्चने पड़ सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- "भारत तो ये करके ही रहेगा..."- वाइब्रेंट गुजरात समिट में क्या-क्या बोले PM मोदी?

अटल सेतु पर डेढ़ लाख रुपये कैसे लगेंगे?

अटल सेतु पर से आने-जाने वालों के लिए जो टोल टैक्स तय किया गया है, उसके मुताबिक पैसेंजर कार पर एक बार की यात्रा पर 250 रुपये का टोल लगेगा. वहीं, अगर वापस भी लौटते हैं तो फिर कुल 375 रुपये का टोल देना होगा. रोजाना सफर करने वालों के लिए डेली और मंथली पास का भी विकल्प है. 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कार से सफर करने वालों का डेली पास 625 रुपये और मंथली पास 12,500 रुपये में बनेगा. अब अगर आप हर महीने 12,500 रुपये का पास बनवाएंगे, तो साल भर के हिसाब से डेढ़ लाख रुपये बैठते हैं. साल भर के पास की कुछ रियायत भी मिल गई तो भी बड़ा अमाउंट बनता है.

अटल सेतु पर किन गाड़ियों की मंजूरी नहीं है?

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अटल सेतु पर मोटर साइकिल, मोपेड, थ्री-व्हीलर टैम्पो, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर और धीमी गति से चलने वाली गाड़ियों को ले जाने की मंजूरी नहीं होगी. इस पर कार, टैक्सी, लाइट मोटर व्हीकल, मिनी बस, टू-एक्सल बस, छोटे ट्रक आ-जा सकेंगे. 

इस पुल से साउथ मुंबई से नवी मुंबई तक पहुंचने में अब बस 20 मिनट का समय लगेगा. पहले तकरीबन दो घंटा लगता था.  ये ब्रिज मुंबई और पुणे के बीच लगने वाले समय को भी कम कर देगा. इसके अलावा इससे मुंबई पोर्ट और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के बीच भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी. 

Advertisement

वीडियो: आसान भाषा में: अटल सेतु बनाने में 60 बरस क्यों लगे?

Advertisement