The Lallantop

इस्तांबुल में जोरदार बम धमाका, 10 लोगों की मौत

हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को धमाका हुआ. 10 लोग मारे गए. 15 से ज्यादा घायल हैं. धमाका सुल्तानअहमत में हुआ है. ये आत्मघाती हमला था. Turkey Explosion ये इस्तांबुल का टूरिस्ट प्लेस है. खूब भीड़ रहती है. हमले के पीछे आतंकी संगठनों का हाथ माना जा रहा है. Turkey Explosion सुरक्षाबलों ने हमले के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है. Turkey Explosion बताते हैं धमाका इतनी जोर कि हुआ था कि जमीन हिलने लगी थी. दिसंबर 2015 में भी इस्तांबुल एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था. https://twitter.com/RT_com/status/686832648166227968

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement