तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को धमाका हुआ. 10 लोग मारे गए. 15 से ज्यादा घायल हैं. धमाका सुल्तानअहमत में हुआ है. ये आत्मघाती हमला था.

ये इस्तांबुल का टूरिस्ट प्लेस है. खूब भीड़ रहती है. हमले के पीछे आतंकी संगठनों का हाथ माना जा रहा है.

सुरक्षाबलों ने हमले के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है.

बताते हैं धमाका इतनी जोर कि हुआ था कि जमीन हिलने लगी थी. दिसंबर 2015 में भी इस्तांबुल एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था. https://twitter.com/RT_com/status/686832648166227968