The Lallantop

तीसरी बार लौटेगा नेहरू का नेशनल हेराल्ड, बदलेगा मालिक कंपनी का नाम

अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड, उर्दू में कौमी आवाज और हिंदी में नवजीवन नाम से फिर छपने की तैयारी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
जवाहर लाल नेहरू का अखबार नेशनल हेराल्ड फिर छपेगा. नेशनल हेराल्ड को चलाने वाली मालिकाना कंपनी का नाम है एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड. जिसके चेयरमैन हैं मोतीलाल वोरा. उनका और कंपनी के भागीदारों का ये फैसला आया है. गुरुवार को वोरा के साथ कंपनी के बाकी के 28 डायरेक्टर और शेयर होल्डर बैठे. तय ये हुआ कि बंद पड़ा अखबार फिर शुरू करें. इसके लिए उनने 'द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' से बदलकर कंपनी का नाम 'द एसोसिएटेड जर्नल्स' रखना तय किया. इस बार कंपनी नॉट फॉर प्रॉफिट चलेगी. नेशनल हेराल्ड के फेर में राहुल गांधी और सोनिया गांधी अदालत तक पहुंच गए थे. अखबार 2008 से बंद है. इसे जवाहर लाल नेहरू ने 1938 में शुरू किया था. 2008 के पहले एक बार ये अखबार 1942 और एक बार 1977 में भी बंद हो चुका है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement