The Lallantop

अफेयर के चलते की पति और सास की हत्या, फ्रिज में रखे लाश के टुकड़े

दूसरे राज्य से बरामद किए गए हैं टुकड़े.

Advertisement
post-main-image
आरोपी महिला (फाइल फोटो: सोशल मीडिया) और गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बाराह (फोटो: आजतक)

असम (Assam) में एक महिला ने अपने पति और सास के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लगातार पुलिस अधिकारियों से मिलती रही. शिकायत करती रही कि पति और सास की गुमशुदगी के केस में कोई प्रोग्रेस नहीं हो रही है. अब सामने आया है कि महिला के पति और सास की हत्या हो चुकी है. आरोप उसी महिला पर है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने खुद अपने पति और सास की हत्या करने की बात कबूली है.

Advertisement
हत्या के बाद लाश के टुकड़े किए

मामला पिछले साल का है. असम के नूनमाटी इलाके का. आरोपी महिला का नाम वंदना कलिता है. शुरुआती में जांच में बता चला है कि वंदना का किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी. आरोप है कि इस वजह से वंदना ने पति अमरेंद्र डे और सास शंकरी डे की हत्या कर दी.

गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बाराह मीडिया से बातचीत में जानकारी दी,

Advertisement

महिला ने खुद कबूल किया कि उसने दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति और सास की हत्या की. फिर दोनों लाश के टुकड़े कर मेघालय में ठिकाने लगा दिया. सास की हत्या पिछले साल 26 जुलाई की शाम की गई थी. अगले दिन उनकी लाश को मेघालय में ठिकाने लगाया. पति की हत्या को पिछले साल 17 अगस्त की शाम को अंजाम दिया था. अगले दिन लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आरोपी महिला ने शव के टुकड़े कर फ्रिज में भी रखे थे. हालांकि, पुलिस की ओर से दिए गए बयान में इसका जिक्र नहीं किया गया है.

‘पुलिस को गुमराह करने की कोशिश’

पुलिस के मुताबिक मृतक मां और बेटे दोनों अलग-अलग घरों में रहते थे. पुलिस ने बताया कि सास और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. लेकिन इसके बाद मृतक मां-बेटे के एक अन्य रिश्तेदार ने नवंबर में एक और रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उनके किडनैपिंग की आशंका जताई थी.

Advertisement

जब दोनों शिकायतों की साथ में जांच की गई, तब पुलिस को मामले में कुछ गड़बड़ी लगी. फिर पुलिस ने लगातार पूछताछ शुरू की. इस दौरान महिला ने खुद दो लोगों के साथ मिलकर पति और सास के हत्या की बात कबूल की.

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब दोनों मृतकों के शरीर के सभी हिस्से तलाश रही है.

वीडियो: असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने क्या बड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए?

Advertisement