24 जुलाई को नाज़ीबुर रहमान बोरा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी संघमित्रा और सास-ससुर की हत्या कर दी. फिर वो अपने 9 महीने के बेटे के साथ पुलिस के पास सरेंडर करने पहुंचा. ये घटना असम के गोलाघाट जिले में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने चाकू मारकर तीनों की हत्या की. घटना के बाद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सर्मा पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंचे.
FB पर प्रेम और शादी, अब पत्नी और माता-पिता को मारा, बच्चा लेकर थाने पहुंचा शख्स!
लॉकडाउन में फेसबुक के ज़रिए मिले थे नाज़ीबुर और संघमित्रा. भागकर कलकत्ता कोर्ट में की थी शादी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम नाज़ीबुर रहमान बोरा है. उसकी और संघमित्रा घोष की शादी कोविड लॉकडाउन के समय हुई थी. नाज़ीबुर एक मैकेनिकल इंजीनियर है. वो और संघमित्रा जून 2020 में फेसबुक के ज़रिए संपर्क में आए थे. कुछ महीने बाद दोनों भागकर कलकत्ता चले गए. यहां अक्टूबर में उन्होंने शादी कर ली थी.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संघमित्रा के माता-पिता जुनु और संजीव घोष उसे वापस घर ले आए. 2021 में दोनों ने अपनी बेटी पर घर में चोरी करने का आरोप भी लगाया था. पुलिस में FIR भी लिखवाई थी, जिसमें संघमित्रा को 1 महीने ज्यूडिशियल कस्टडी में भी रखा गया. खैर, वो जमानत पर रिहा होने के बाद अपने माता-पिता के घर लौट आई थी.
जनवरी 2022 में संघमित्रा और नाज़ीबुर एक बार फिर भाग गए. वे इस बार चैन्नई गए थे. यहां दोनों 5 महीने साथ में रहे. जब वे वापस असम आए तो संघमित्रा प्रेग्नेंट थी. वे नाज़ीबुर के साथ उसके घर पर रह रही थी. पिछले साल नवंबर में उसे बेटा हुआ.
इसके चार महीने बाद ही संघमित्रा ने नाज़ीबुर को छोड़ दिया और माता-पिता के घर वापस आ गई. संघमित्रा ने नाज़ीबुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी करवाई. उसका आरोप था कि नाज़ीबुर उसे मारता-पीटता है. नाज़ीबुर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
करीब 28 दिन बाद उसे जमानत मिली. और वो अपने बेटे से मिलने संघमित्रा के घर पहुंचा. लेकिन संघमित्रा के माता-पिता ने कथित तौर पर उसे बेटे से मिलने नहीं दिया. 29 अप्रैल को नाज़ीबुर के भाई ने संघमित्रा और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत लिखवाई. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग नाज़ीबुर को परेशान कर रहे हैं.
24 जुलाई को दोनों परिवारों के बीच की लड़ाई बढ़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बच्चे से ना मिलने देने के झगड़े में नाज़ीबुर ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता को मार डाला. असम पुलिस के DGP जी. पी. सिंह ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, लिखा,
"असम में नाज़ीबुर हों या कोई और, हमारा संकल्प है कि राज्य में किसी भी तरह के अपराध की कोई जगह नहीं है. कोई भी अपराधी न्याय से नहीं बच सकेगा."
वीडियो: सुर्खियां: हिमंता बिस्वा सरमा ने किया ऐलान, 2023 तक हटा देंगे असम से AFSPA