The Lallantop

असम: ये कौन सा चुनाव है जिसके नतीजे आने पर PM मोदी बधाई दे रहे हैं?

असम में BJP ने अपनी सहयोगी पार्टी को ही गच्चा दे दिया है!

Advertisement
post-main-image
BTC चुनाव नतीजे आने के बाद बने गठबंधन सहयोगियों के साथ असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल. (फ़ोटो- ANI)
असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC)  चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 40 सदस्यों वाली BTC में BJP ने 9 सीटें जीतीं हैं. पिछली बार BJP ने इस चुनाव में केवल एक सीट जीती थी. BJP ने चुनाव के बाद यहां UPPL यानी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल और GSP यानी गण सुरक्षा परिषद पार्टी के साथ गठबंधन कर नए बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का गठन करने जा रही है. हालांकि इस चुनाव में 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी BPF यानी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट है. जो असम सरकार में BJP के साथ शामिल है. 2003 में BTC के गठन के बाद से ही वहां सत्ता पर काबिज़ रही है. लेकिन इस बार सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होने के बाद भी उसे BTC की सत्ता से बाहर होना पड़ा है.

 क्या रहे नतीजे

BTC की 40 सीटों पर चुनाव हुआ. BPF-17 UPPL-12 BJP-9 कांग्रेस-1 GSP-1 काउंसिल के गठन के लिए 21 सदस्यों की जरूरत पड़ती है. 12 दिसंबर को नतीजे आने के अगले दिन असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी में BTC में NDA के काउंसिल बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि BJP, UPPL और GSP मिलकर BTC में नई काउंसिल बनाने जा रही हैं. UPPL के अध्यक्ष प्रमोद बोडो BTC के नए अध्यक्ष होंगे. सोनेवाल ने ये घोषणा BTC के सभी निर्वाचित सदस्यों के सामने की. न्यूज एजेंसी ANI ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की UPPL और GSP नेताओं के साथ मीटिंग की तस्वीरें ट्वीट की. एजेंसी के हवाले से असम की BJP सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि हम लोग नए बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल बनाने का दावा पेश करने जा रहे हैं.   मोदी और शाह ने दी बधाई  ये चुनाव बीजेपी के लिए कितने अहम हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस जीत पर NDA के सहयोगी दलों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,
"NDA नॉर्थ ईस्ट के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. मैं अपने सहयोगी दल UPPL और असम BJP को BTC चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के लिए बधाई देता हूं और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैं लोगों को NDA में विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूं."
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया-
"NDA ने असम BTC चुनाव में स्पष्ट बहुत हासिल किया है. हमारे सहयोगी दल UPPL, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हेमंत बिस्वा सरमा, रंजीत कुमार दास और असम BJP को बधाई. मैं असम के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए भरोसा कायम रखने पर धन्यवाद देता हूं."
असम सरकार में BJP के साथ गठबंधन में शामिल है BPF इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी BPF असम की सरकार में BJP के साथ गठबंधन में है. BPF के 12 विधायक हैं जो BJP सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं. BPF के तीन मंत्री भी असम सरकार में शामिल हैं. 2003 में BTC के गठन के बाद से ही उस पर BPF का कब्ज़ा है. मगर प्रदेश में गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियों ने यहां अलग-अलग चुनाव लड़ा. BJP के लिए अलग चुनाव लड़ने का फ़ैसला फिलहाल सही साबित होता दिख रहा है. क्या है BTC जिसे BJP इतना महत्व दे रही पश्चिम असम के चार जिलों को शामिल कर 10 फरवरी 2003 को BTC का गठन किया गया था. बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में कुल 46 सीटें हैं. इनमें से छह नामांकित होते हैं, जबकि 40 पर चुनाव होता है. इन 40 सीटों पर 7 और 10 दिसंबर को चुनाव हुए थे. इस साल की शुरुआत यानी फरवरी 2020 में बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह पहला चुनाव था. ये इलाका BPF का गढ़ माना जाता है. BPF के 12 विधायक इसी इलाके से आते हैं. कोकराझार, बक्सा, उदलगुड़ी, चिरांग. यहां कई बोडो जनजातियां बसती हैं. BJP नेताओं ने चुनावी रैलियों में विपक्षी पार्टियों से ज़्यादा अपने सहयोगी दल BPF के ख़िलाफ़ जमकर हमला बोला और कई गंभीर आरोप लगाए थे. राजनीति के जानकार BTC के इस चुनाव को अगले साल असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफ़ाइनल मान रहे हैं. इस चुनाव के बाद ये भी कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में BJP BPF के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement