The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Asim Munir heckled by Pakistani in US called him mass murderer video viral

अमेरिका गए आसिम मुनीर को पाकिस्तानियों ने ही रगड़ दिया, सारी करतूतें याद दिला दीं

अमेरिका में पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर के खिलाफ 'शर्म करो' के नारे लगे. प्रदर्शनकारियों ने मुनीर को 'डिक्टेटर', 'कायर' और 'मास मर्डरर' बताया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
Asim munir heckled in us
आसिम मुनीर के खिलाफ अमेरिका में विरोध (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
17 जून 2025 (Published: 05:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) की अमेरिका में ‘गजब बेइज्जती’ हुई है. आधिकारिक यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे आसिम मुनीर के खिलाफ उनके ही देश के लोगों ने मोर्चा खोल दिया. उनके होटल के बाहर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानियों ने सेना प्रमुख को ‘कायर’, 'डिक्टेटर' और ‘मास मर्डरर’ तक बता दिया. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें प्रदर्शनकारियों को ‘शर्म करो आसिम मुनीर’ कहते सुना जा सकता है. 

हालांकि, लल्लनटॉप वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

अमेरिका में हैं पाकिस्तानी जनरल

एनडीवीटी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर आजकल अमेरिका में हैं. अमेरिका के प्रमुख अखबार ‘द डॉन’ ने बताया कि मुनीर रविवार 15 जून को को पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे, जिसका मकसद अमेरिका के साथ पाकिस्तान के सैन्य और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है. मुनीर वॉशिंगटन में '4-सीजन' नाम के होटल में रुके हैं. 

मंगलवार 17 जून को जब वह अपने होटल से बाहर आ रहे थे तभी उन्हें एक ‘शर्मनाक स्थिति’ का सामना करना पड़ा. उनके अपने देश के लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. ये लोग आसिम मुनीर को ‘शर्म करने' के लिए कह रहे थे. उन्हें ‘सामूहिक हत्यारा’ बता रहे थे. इतना ही नहीं, होटल की इमारत के पास एक मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक बिलबोर्ड भी देखा गया, जिस पर ‘आसिम मुनीर सामूहिक हत्यारा’ और ‘बंदूकें बोलने पर लोकतंत्र मर जाता है’ जैसी बातें लिखी हुई थीं. 

वीडियो में कुछ लोगों को जबरन होटल में घुसने की कोशिश करते भी देखा जा सकता है. ये लोग मुनीर को ‘शेम ऑन यू मास मर्डरर’ कहते दिख रहे हैं.  

एक वीडियो में एक शख्स को ये कहते सुना जा सकता है- ‘हम यहां आसिम मुनीर का स्वागत करने आए हैं.’ 

‘मास मर्डरर’ लिखी स्क्रीन की ओर दिखाते हुए वो आगे कहता है,  

ये उसे (मुनीर को) बता रहा है कि उसने पाकिस्तान के साथ क्या किया है.

एक और वीडियो में एक शख्स मुनीर के होटल में प्रवेश करते ही जोर-जोर से ‘शेम ऑन यू आसिम मुनीर’, ‘फ्री पाकिस्तान’, ‘सिविलियन सुप्रीमेसी इन पाकिस्तान’, ‘शेम ऑन यू डिक्टेटर’ जैसे नारे लगाता है. वह पाकिस्तानी सेना के जनरल को ‘गीदड़’ कहकर बुलाता है, जो आमतौर पर किसी को कायर बताने के लिए कहा जाता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी कथित तौर पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के समर्थक बताए जा रहे हैं. अपने प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने पाकिस्तान में ‘स्वतंत्र लोकतंत्र’ (Unfettered Democracy) की बहाली की मांग की.

जेल में बंद हैं इमरान

बता दें कि पीटीआई प्रमुख और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान लंबे समय से जेल में बंद हैं. सेना प्रमुख के साथ मतभेद के बाद सत्ता गंवाने वाले इमरान और उनकी पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि आसिम मुनीर ने व्यक्तिगत बदले की भावना से उन्हें जेल भेजा है. इमरान के साथ जेल में उत्पीड़न होने के भी दावे किए जाते हैं.

वीडियो: उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी अक्षय कुमार की Housefull 5

Advertisement