लल्लनटॉप वीडियो : बीएचयू के मुस्लिम संस्कृत प्रॉफेसर फिरोज़ खान ने विरोध के बाद ये बड़ा कदम उठा लिया है
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ़ जांच की मांग करने वाले अशोक खेमका का 53वां तबादला
क्या कहा अशोक खेमका ने?
Advertisement

1991 की हरियाणा काडर के IAS अधिकारी अशोक खेमका
अशोक खेमका. हरियाणा कैडर के IAS. 27 साल का करियर और 53वां तबादला. 1991 बैच के IAS अधिकारी. इस बार हरियाणा सरकार ने उन्हें अभिलेख, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभागों का प्रधान सचिव बनाया है. इसके पहले इसी साल मार्च में ट्रांसफर के बाद उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था. बीते साल नवंबर में उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर खेल एवं युवा मामले के विभाग में नियुक्त किया गया था. इतने तबादले झेलने के बाद अशोक खेमका का दर्द उभर कर आ गया. ट्विटर पर लिखा दिया :
क्यों आया खबरों में नाम? अशोक खेमका का नाम रॉबर्ट वाड्रा के मामले में लिया जाता है. रॉबर्ट वाड्रा ने हरियाणा के गुड़गांव में ज़मीन का सौदा किया था. डीएलएफ से जुड़ा हुआ था मुद्दा. अशोक खेमका इस मामले की जांच कर रहे थे. अशोक खेमका ने इस मामले का खुलासा कर दिया. इसके बाद नवंबर 2014 में कांग्रेस की भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार ने अशोक खेमका का तबादला कर दिया. परिवहन विभाग में. इस कदम की आलोचना हुई. केस भी दर्ज हुआ खेमका के खिलाफ उसी मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसकी उन्होंने खुद शिकायत की थी. उन्होंने हरियाणा बीज विकास कॉर्पोरेशन में हुई धांधली की शिकायत की थी. मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की थी. जांच हुई तो उनका भी नाम चार्जशीट में दायर कर दिया गया. अशोक खेमका ने एक बार ये भी कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनके घर के लैंडलाइन पर फोन करके.
लल्लनटॉप वीडियो : बीएचयू के मुस्लिम संस्कृत प्रॉफेसर फिरोज़ खान ने विरोध के बाद ये बड़ा कदम उठा लिया है
लल्लनटॉप वीडियो : बीएचयू के मुस्लिम संस्कृत प्रॉफेसर फिरोज़ खान ने विरोध के बाद ये बड़ा कदम उठा लिया है
Advertisement
Advertisement
Advertisement