The Lallantop

हारे सिद्धू, सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी फिर ख़तरे में आई

लोग कह रहे हैं, अर्चना जी अब अपना सोफा लेकर शो में जाइएगा.

Advertisement
post-main-image
नवजोत सिंह सिद्धू की हार के साथ ही अर्चना पूरन सिंह का नाम ट्रेंड होने लगा
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पंजाब की गिनती खुली तो आंखें भी खुलीं. आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में भी सरकार बनाती दिख (ही) रही है. सोशल मीडिया ने कहा, अब इनके पास दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब को ज़िम्मेदार बताने का मौक़ा भी जाता रहा. पूर्व मुख्यमंत्रियों के चुनाव हारने का नंबर ऐसा बढ़ा, जैसे पब्लिशर्स से रॉयल्टी का हिसाब मांगने वाले लेखकों की संख्या. कहना न होगा, यही हाल, हाल ही में बने मुख्यमंत्री का भी रहा. सीएम चन्नी दो सीटों से लड़े और दोनों ही सीटों से हार गए, कांग्रेस के लिए सिल्वर लाइनिंग ये रही कि वो तीन सीटों से नहीं लड़े थे. ये सिर्फ मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों के अभूतपूर्व तरीके से हारने का दिन नहीं था, मुख्यमंत्री हो जाना चाहने वालों (या ऐसे आरोप झेलने वालों) को भी हार मिली. माने सिद्धू चुनाव हार गए.
नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति डगमगाए और अर्चना पूरन सिंह का जिक्र न हो, ये ऐसी ही बात होगी कि चुनाव हों और हार सामने देख कोई पार्टी ईवीएम पर सवाल न उठा दे. नतीज़ा ये कि सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह का नाम चल पड़ा. यदि आप टीवी-इंटरनेट से कटकर किसी कंदरा में नहीं रह रहे तो आपको पता ही होगा कि सिद्धू की जगह अर्चना अब कपिल शर्मा शो में जज के तौर पर (या वो जो कोई भी कुर्सी हो उस पर ) आती हैं. सिद्धू के राजनीति से हटते ही उनके शो में लौटने की कल्पनाओं के साथ मौज ली जाती है. इसी क्रम में आज अर्चना पूरन सिंह का नाम ट्रेंड हुआ.
Archana Tweet Trend
अर्चना पूरन सिंह के नाम आए हज़ारों ट्वीट

कहा गया. अब अर्चना पूरन सिंह क्या करेंगी? स्क्रीन काली करने के लिए मशहूर एंकर के मीम टेम्पलेट पर 'डर का माहौल है' लिखा गया मय अर्चना का चेहरा. वॉकीन फीनिक्स की जोकर वाली हंसी दिखाकर कहा गया, अर्चना अब बिना बात भी हंस कर अपनी जगह पक्की रखने के प्रयास में जुट जाएंगी. सेक्रेड गेम्स के आलू हो चुके मीम (जिसे कहीं भी डाल दिया जाता है) के साथ खेल कर दिखाया गया. जॉब संकट में है. कपिल शर्मा के फोन न उठाने की बातें भी कही गईं. 'अगर 10 मार्च को योगी जीते तो मैं कभी भारत वापस नहीं आऊंगा.' कहकर देश भर के फैन्स का दिल तोड़ने और उस वादे को जुमला बता दिल को क्षतिग्रस्त कर देने वाले केआरके ने भी सिद्धू के संदर्भ में कपिल शर्मा शो को याद किया. एक यूजर ने तो अर्चना पूरन सिंह को सोफ़ा ले जाने की सलाह तक दे डाली. तो कुल जमा कोई हारे कोई मज़ा मारे वाली बात चल रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement