The Lallantop

अफ्रीकी फुटबॉल कोच से बीजेपी पार्षद बोलीं- 'हिंदी सीखो या पार्क से निकल जाओ'

BJP Councilor Renu Chaudhary बेहद आक्रमक लहजे में विदेशी नागरिक को धमकाते हुए नजर आ रही हैं. ये शख्स एक फुटबॉल कोच बताया जा रहा है. घटना पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके की है. यहां एक पार्क में अफ्रीकी कोच बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग देते हैं.

Advertisement
post-main-image
रेनू चौधरी पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके के वार्ड संख्या 197 की पार्षद हैं. (वीडियो ग्रैब)
author-image
सुशांत मेहरा

‘मराठी नहीं आती तो महाराष्ट्र तो छोड़ दो’ जैसी मिसाल दिल्ली में भी देखने को मिली. हैरत की बात ये कि इस घटना में एक पार्षद शामिल हैं. नाम है रेनू चौधरी. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी की काउंसिलर हैं. उनके हिंदी प्रेम का निशाना एक अफ्रीकी नागरिक बना है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पार्षद रेनू चौधरी उस अफ्रीकी शख्स से कह रही हैं कि या तो एक महीने में हिंदी सीखे, या पार्क खाली कर दे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीजेपी पार्षद उस शख्स को धमकाती भी हैं और उस पर चिल्लाती भी हैं. ये शख्स एक फुटबॉल कोच बताया जा रहा है. घटना पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके की है. यहां एक पार्क में अफ्रीकी कोच बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग देते हैं. इंडिया टुडे के सुशांत के मुताबिक, घटना के वक्त वो ट्रेनिंग ही दे रहे थे. तभी बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी वहां पहुंच गईं. उन्होंने कोच को अल्टीमेटम देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर एक महीने में हिंदी नहीं सीखी, तो उनसे पार्क छीन लिया जाएगा.

वायरल वीडियो में रेनू चौधरी स्थानीय लोगों और बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे अफ्रीकी कोच से बेहद आक्रामक लहजे में बात कर रही हैं. वे चीखते हुए कह रही हैं, 

Advertisement

तुम मेरी बात के लिए सीरियस हो ही नहीं, सुनकर भी राजी नहीं हो. क्यों नहीं सीखी हिंदी? 

उन्होंने आसपास खड़े लोगों से कहा,

 अगर यह शख्स अगले एक महीने में हिंदी नहीं सीखता है तो इससे पार्क छीन लो. हंसने की बात नहीं है सीरियस बोल रही हूं ये. आठ महीने हो गए इसे बताए. यहां का पैसा खा रहे हो तो मुंह से हिंदी बोलना सीखो.

Advertisement

वीडियो के आखिर में पार्षद किसी को उंगली दिखाकर चेतावनी देती नजर आ रही हैं कि पार्क हर हाल में रात 8 बजे तक बंद हो जाना चाहिए. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर पार्क में कोई भी क्रिमिनल एक्टिवटी होती है, तो इसके जिम्मेदार वहां मौजूद लोग ही होंगे. 

बताया जा रहा है कि पार्षद ने 8 महीने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था. लेकिन स्थानीय लोगों के कहने पर उन्होंने कोच को ट्रेनिंग जारी रखने की इजाजत दे दी थी.

बीजेपी पार्षद ने दी सफाई

विदेशी नागरिक को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेनू चौधरी की सफाई सामने आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी अंग्रेजी नहीं जानते, जबकि अफ्रीकी कोच पिछले 15 सालों से इस इलाके में रह रहे हैं. इसके बावजूद बेसिक हिंदी भी नहीं समझते, जिससे संवाद में परेशानी पैदा हो रही है और इस वजह से गलतफहमियां बढ़ रही हैं. उन्होंने आगे दावा किया कि किसी को धमकाने के इरादे से नहीं, बल्कि संवाद को आसान बनाने के लिए हिंदी सीखने की 'सलाह' दी थी.

वीडियो: दिल्ली नगर निगम चुनाव पर ज्ञान दे रहा था शख्स फि‍र पोपट हो गया

Advertisement