The Lallantop

नेताजी को श्रद्धांजलि वाला जेटली का ट्वीट, भद्द पिटने पर किया डिलीट

फजीहत का नाता ट्विटर से तगड़ा हो गया है. इस बार जेटली की हो गई.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का गुस्से वाला ट्वीट आया है. उसमें मेंशन किया है वित्त मंत्री अरुण जेटली को. मामला भी सीरियस था. दरअसल जेटली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दे दी थी. jaitley-netaji आज देखो तारीख क्या है? 18 अगस्त. इसी तारीख को सन 1945 में एक प्लेन क्रैश हुआ था ताइवान में. उस प्लेन में नेताजी सुभाष थे. कुछ लोगों का मानना है कि उनकी उस क्रैश में मौत हो गई. लेकिन जांच करने वाली कई एजेंसियों और नेताजी के परिवार का मानना है कि वो उस क्रैश के बाद भी जिए. Bose तो कैसे श्रद्धांजलि दे दी जेटली ने. नेताजी के पोते चंद्र बोस हैं. इसी साल वो बीजेपी जॉइन किए हैं. बोले कि जेटली को माफी मांगनी चाहिए. ममता ने भी इसी टोन में ट्वीट किया. देख लो. mamta जब मामला बढ़ा, तो अरुण जेटली ने ट्वीट पोंछकर सफा-चट्ट कर दिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement