The Lallantop

बाहुबली की हीरोइन ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोल दी

अनुष्का शेट्टी ने तेलुगु सिनेमा में कास्टिंग काउच के बारे में बात की

Advertisement
post-main-image
अनुष्का शेट्टी
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात अक्सर उठती रहती है. डेढ़ साल पहले 'मी-टू' कैंपेन के दौरान भी बॉलीवुड के ऐसे कई मामले सामने आए थे. कल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी कुछ ऐसा ही सुनने को मिला.
अनुष्का शेट्टी 15 साल से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हैं. तमिल 'सिंघम', 'रुद्रमादेवी' और 'बाहुबली' में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं. अप्रैल में उनकी फिल्म 'निशब्धम' वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन का इंटरव्यू चल रहा था. कास्टिंग काउच की बात उठ गई.
Anushka Shetty
'निशब्धम' के एक सीन में अनुष्का शेट्टी और माधवन

उन्होंने यह माना कि कास्टिंग काउच तेलुगु इंडस्ट्री में होता है. उन्होंने खुद को कैसे बचाया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने टॉलीवुड.नेट को बताया -
"मैं मानती हूँ कि तेलुगु इंडस्ट्री में भी यह है. लेकिन मुझे कभी यह फेस नहीं करना पड़ा, क्योंकि मैं सीधी बात करती हूँ. कभी किसी को खुद को एक्सप्लॉइट करने का मौका नहीं दिया. किसी भी एक्ट्रेस को डिसाइड करना चाहिए कि उन्हें आसान रास्ता और कम फेम चाहिए. या मेहनत करते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लंबे टाइम तक रहना है."
तेलुगु इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात 2018 में उठी थी. जब एक्ट्रेस श्रीरेड्डी ने कई तेलुगु और तमिल सिनेमा के कई जाने-माने चेहरों के खिलाफ आरोप लगाए थे. कि उन्होंने अच्छे रोल देने का वादा कर उनके साथ रात बिताई. जैसे कोना वेंकट, अभिराम डग्गुबती, वकाडा अप्पा राव, पवन कल्याण. उन्होंने कहा था कि वे दस साल से अपने मां-बाप से अलग रह रही थीं. अपना घर खुद चला रही थीं. इसलिए उन्होंने अपने एम्बिशन के चलते ये ऑफर स्वीकार कर लिए थे. एक्ट्रेस माधवी लथा ने भी कहा था कि उन्होंने कास्टिंग काउच से मना कर दिया था. इसलिए उन्हें बहुत से मौके गंवाने पड़े थे.


वीडियो देखें - प्रकाश राज का दिहाड़ी मजदूरों के लिए किया काम ताली बजाने लायक है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement