The Lallantop

आंध्र प्रदेश के सरकारी स्कूलों की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब हलचल मचा रही हैं

आंध्र प्रदेश सरकार की 'नाडु-नेडु' योजना क्या है?

Advertisement
post-main-image
सीतामपेटा के दो अलग- अलग स्कूलों की पहले और बाद की तस्वीरें. साभार- ट्विटर.
आंध्र प्रदेश में सरकारी स्कूलों को लेकर एक योजना सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बटोर रही है. आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने स्कूलों के लिए एक फ्लैगशिप प्रोग्राम 'नाडु-नेडु' लॉन्च किया था. 'नाडु' का मतलब है 'पहले' और 'नेडु' का मतलब है 'आज'. सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार के इस कार्यक्रम के पहले चरण के दौरान करीब 15 हजार सरकारी स्कूलों को रेनोवेट करने के लिए चिह्नित किया गया था. पहला फेज़ पूरा होने के बाद अब सरकारी स्कूलों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये ट्वीट्स देखिए- क्या है योजना वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने तीन साल के भीतर सभी सरकारी स्कूलों को रेनोवेट करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया था. इस योजना के पहले फेज़ के दौरान 15,715 स्कूलों को पूरी तरह से व्यवस्थित करने का प्लान था. इस योजना के अंतर्गत अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि इन स्कूलों में इन नौ बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं :
  • साफ टॉयलेट
  • पीने के पानी की सप्लाई
  • जरूरी और मामूली मरम्मत
  • इलेक्ट्रिसिटी की पहुंच
  • स्टूडेंट्स और स्टाफ के लिए फर्नीचर
  • हरे रंग का चॉकबोर्ड
  • स्कूलों की पेंटिंग
  • इंग्लिश लैब
  • कैंपस की बाउंडरी
फिलहाल आंध्र प्रदेश सरकार ने इसी योजना से संबधित एक और पहल की है. सरकार ने ये भी सुनिश्चित करने की बात कही है कि नए बन रहे स्कूलों में पहले से ही यह सुविधाएं हों और उनकी मेंटेनेंस भी होती रहे. राज्य ने प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही प्राइमरी स्कूलों में अपने बच्चे को भेजने वाली माताओं को 15,000 रुपये सालाना देने की योजना है. आंध्र प्रदेश सरकार सभी स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस, बैग और शू भी देती है.
वीडियो देखें: आंध्र प्रदेश में महिला डॉक्टर ने वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement