मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani Wedding) की शादी में घुसने की कोशिश के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपी बिना निमंत्रण के शादी में घुसने की कोशिश कर रहे थे. पहले आरोपी का नाम वेंकटेश नरसैया है जो 26 साल का एक यूट्यूबर है. दूसरे आरोपी का नाम लुकम मोहम्मद शफी शेख है जिसकी उम्र 28 साल है. उसने बताया है कि वो एक बिजनेसमैन है.
अनंत अंबानी की शादी में बिन बुलाए पहुंच गया Youtuber, 'खातिरदारी' मुंबई पुलिस ने कर दी
Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी में PM Narendra Modi भी पहुंचे थे. ऐसे में आंध्र प्रदेश के इन दो युवकों की मौजूदगी से Mukesh Ambani का सिक्योरिटी स्टाफ सकते में आ गया.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. दोनों आंध्र प्रदेश से मुंबई आए थे. दोनों विशेष तौर इस हाईप्रोफाइल शादी को देखने आए थे. जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी का कार्यक्रम था. वेंकटेश और लुकम भी यहां पहुंच गए थे. आरोप है कि वेंकटेश अनंत अंबानी के वेडिंग वेन्यू में फर्स्ट फ्लोर पर घूम रहा था.
वहीं लुकम को गेट नंबर 23 पर रोका गया. उसके पास अंदर जाने के लिए ‘पास’ नहीं था. इसलिए उसे वहां से जाने को कहा गया. पुलिस ने कहा कि इसके बावजूद वो किसी तरह अंदर चला गया. सुरक्षा अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उन्हें रोका और पुलिस को सौंप दिया. उन्हें BKC पुलिस स्टेशन ले जाया गया और मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: क्या अंबानी की शादी में सलमान और ऐश्वर्या साथ में नजर आए?
पुलिस ने बाद में दोनों को नोटिस देने और दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया.
Anant Ambani की शादी में PM Modi भी पहुंचे थेमुंबई में 12 से 13 जुलाई तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में हुईं. इसी के साथ महीनों से चल रहा प्रीवेडिंग समारोह खत्म हो गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. इनके अलावा वहां शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और अन्य बॉलीवुड के दिग्गज भी इस अवसर पर मौजूद थे.
वीडियो: शाहरुख, सलमान, आमिर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में एक साथ डांस किए