उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा में 9 जून की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. ये हादसा स्टेट हाइवे गजरौला संभल मार्ग पर दो बेकाबू कारों के आमने-सामने की ज़ोरदार टक्कर से हुआ. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. जिन चार लोगों की मौत हुई, उन्हें यू-ट्यूबर बताया जा रहा है (Amroha Youtubers Road Accident) . चारों यू-ट्यूबर हसनपुर से बर्थडे पार्टी मनाकर अपने घर जा रहे थे.
यूपी के अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, 4 Youtubers की मौत
Amroha Car Accident: स्टेट हाइवे गजरौला संभल मार्ग पर हुए इस हादसे में एर्टिगा कार की बोलेरो से ज़ोरदार टक्कर हो गई.

घटना के बाद मौक़े पर ही भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को CHC गजरौला पहुंचाया. वहां मौजूद डॉक्टर ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार वालों और पुलिस अफ़सरों तक ख़बर पहुंचाई गई, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है. बताया गया कि हादसे में मारे गए युवक एर्टिगा कार से बर्थडे मनाकर लौट रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो कार से उनकी टक्कर हो गई. मारे गए चारों यू-ट्यूबर्स के यू-ट्यूब चैनल का नाम Round 2 World बताया जा रहा है, जिसमें वो कॉमेडी वीडियो बनाया करते थे. उनके यू-ट्यूब चैनल को 2.06 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है.
ये भी पढ़ें - तीन दोस्त नदी में फंसकर एक-दूसरे को गले लगाए दिखे, अब 2 की लाश मिली
इस मामले में हसनपुर सर्किल CO पंत कुमार ने बताया कि एक एर्टिगा गाड़ी हसनपुर क्षेत्र के अंतर्गत मनोटा पुलिया के पास जा रही थी. इसी दौरान ये घटना हुई. चार मौतों की पुष्टि हुई है. बाक़ी दो गंभीर लोगों को इलाज के लिए अमरोहा ज़िला अस्पताल रवाना किया गया है. मृतकों के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही, उनके परिवार वालों को ख़बर दे दी गई है. जबकि डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि चार बच्चे आए थे. उनकी पहचान शाहरूख, सलमान, शाहनवाज़ और सहाफत के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पास जितने भी बच्चे गए, वो मृत अवस्था में ही पहुंचे थे.
वीडियो: जयपुर रोड एक्सीडेंट में लड़की को रौंदने वाले आरोपी के बारे में क्या पता चला?