The Lallantop

अमरोहा में सर्राफा व्यापारी और बेटी का मर्डर, पुलिस ने क्या बताया?

Amroha Sarafa vyapari murder case में पुलिस ने कई साक्ष्य जमा किए हैं. साथ ही घटना को लेकर एक महिला का नाम भी सामने आया है.

post-main-image
मृतक योगेश अग्रवाल (बाएं) और उनकी बेटी सृष्टि (दाएं). (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सर्राफा व्यापारी और उनकी बेटी का शव उनके घर में खून से लथपथ हालत में मिला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

आजतक से जुड़े बी एस आर्य की रिपोर्ट के मुताबिक कोतवाली इलाके के कटरा मोहल्ले में 60 वर्षीय व्यापारी योगेश अग्रवाल का घर है. उनके परिवार में वो उनकी बेटी, एक बेटा, बहू रहते थे. ग्राउंड फ्लोर पर पिता योगेश और बेटी सृष्टि रहते थे. वहीं फर्स्ट फ्लोर पर बेटा अपनी पत्नी के साथ रहता है. उनका बेटा इशांक दिल्ली में गत्ता फैक्ट्री चलाता है और बहू मानसी, बेटे के साथ घर पर ही रहती हैं. 10 फरवरी की सुबह उनके कुछ दोस्त टेबल टेनिस खेलने आए थे. जब वो घर के अंदर पहुंचे तो फर्श पर दोनों की लाश पड़ी थी. कपड़ों पर खून लगा था और दोनों के चेहरे भी कपड़े से ढके हुए थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना का जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: पुलिसवाले बाप ने बताया बेटी ने सुसाइड किया है, अस्पताल में जांच हुई तो कुछ और ही सामने आया

पुलिस ने क्या कहा?

SP कुंवर अनुपम ने बताया,

'अमरोहा नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह पिता और पुत्री घर में मृत अवस्था में मिले थे. मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के घरवालों ने कई जरूरी जानकारियां दी है. मामले में एक महिला का नाम सामने आ रहा है. बताया गया है कि महिला का घर में काफी आना-जाना रहता था. हालांकि महिला अभी गायब है पता चलते ही उससे पूछताछ की जाएगी.'

वहीं घटना को लेकर DIG मुनिराज ने बताया कि 10 फरवरी की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में दो लाश मिलने की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या धारदार हथियार से की गई थी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं. जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेंगे.

वीडियो: Haldwani Violence: 'हमारी मशीनों पर करंट छोड़ा गया'..बुलडोडर ड्राइवर ने सुनाई आपबीती