पुलिसवाले बाप ने बताया बेटी ने सुसाइड किया है, अस्पताल में जांच हुई तो कुछ और ही सामने आया
पोस्टमार्टम ने बाप का केस खोल दिया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ. यहां 17 फरवरी के दिन 16 साल की एक लड़की की मौत हो गई. लड़की के पिता सब-इंस्पेक्टर हैं. बेटी की मौत पर उन्होंने पुलिस को बताया था कि उसने आत्महत्या की थी. दावा किया था कि उनकी सर्विस पिस्टल से उसने खुद को गोली मारी थी, लेकिन ऑटोप्सी रिपोर्ट में कुछ ऐसा सामने आया है, जिसकी वजह से पुलिस को ये मामला मर्डर का लग रहा है. पुलिस को शक है कि लड़की के परिवार वालों ने ही उसकी हत्या की है. जांच शुरू हो चुकी है.
क्या है ऑटोप्सी रिपोर्ट में?
18 फरवरी की शाम को रिपोर्ट आई. जिसमें पता चला कि लड़की की मौत गोली लगने से नहीं हुई, बल्कि सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में लगी गहरी चोट की वजह से हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है. FIR में किसी का नाम नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच के हिसाब से ये जरूर मेंशन किया गया है कि परिवार वाले ही पहली नजर में संदिग्ध लग रहे हैं.
17 फरवरी को आखिर हुआ क्या था?
लड़की के पिता लखनऊ में केंद्रीय मंत्री के आवास पर सिक्योरिटी डिटेल में तैनात हैं. पुलिस के सामने दावा किया था कि 17 फरवरी के दिन वो, उनकी पत्नी और बेटी लखनऊ में अपने घर पर ही थे. सुबह के वक्त उन्होंने बेटी के कमरे से गोली चलने की आवाज़ सुनी. उनकी पत्नी दौड़कर उसके कमरे में गई, तो देखा कि वो खून से लथपथ पड़ी है और उसके पास पिस्टल भी पड़ी हुई है. उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल ले जाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लड़की के पैरैंट्स का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाई और बोर्ड एग्जाम्स की तैयारियों की वजह से डांट लगाई थी. शायद इसी वजह से उसने गुस्से में आकर खुद को मार लिया.
पुलिस क्या कहती है?
अस्पताल में करीब 1.30 बजे लड़की की मौत हो गई. पुलिस को बुलाया गया. जांच शुरू हुई. पुलिस ने बताया,
'घर से कुछ जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और एक पिस्टल बरामद हुई है. कमरे की दीवार पर बुलेट का निशान भी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गन शॉट नहीं आया है. लड़की के सिर, पैर, कंधों पर गहरी चोट लगने की बात पता चली है और ये चोट मौत के पहले ही लगी थीं. ये समझ आ रहा है कि उसे किसी भारी ऑब्जेक्ट से पीटा गया होगा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.'
पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त घर पर केवल तीन ही लोग थे. ऐसे में पूरा शक लड़की के पैरेंट्स के ऊपर ही जा रहा है. पुलिस के मुताबिक ये केस साफ तौर पर सुसाइड का नहीं है, बल्कि मर्डर केस है.
वीडियो देखें: चेन्नई में 16 रिश्तेदारों ने दो बहनों का रेप किया, 8 साल की बच्ची की मौत