The Lallantop
Logo

अमित भड़ाना SSC की शूटिंग के लिए मुखर्जी नगर गए, भीड़ ने घेरकर क्या डिमांड कर दी?

अमित ने बताया कि कैसे उन्होंने मुखर्जी नगर जाकर अपनी नई वीडियो को शूट किया और अब इसे कैसे रिस्पॉस मिल रहा है.

Advertisement

गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार यूट्यूबर अमित भड़ाना आए. उन्होंने अपनी नई वीडियो सीरीज SSC Aspirants पर बात की. अमित ने बताया कि कैसे उन्होंने मुखर्जी नगर जाकर इसे शूट किया और अब इसे कैसे रिस्पॉस मिल रहा है. साथ ही अमित ने अपने शुरूआती वीडियो पर भी बात की. अमित ने बताया कि उनके टीचर ने क्यों कहा था कि ये लड़का आतंकवादी बनेगा. जब पहली बार घर पर पता लगा कि अमित वीडियो बनाते हैं तो क्या हुआ जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement