पेरू की एक पहाड़ी से ऐसे शख्स का शव बरामद किया गया है, जो लगभग 22 साल पहले लापता हो गया था. ये शख्स साल 2002 में पेरू की एक बर्फीली चोटी पर चढ़ने गया था. इस दौरान चोटी पर हिमस्खलन हुआ और इसके बाद इस शख्स का कुछ पता नहीं चला. अब साल 2024 में जलवायु परिवर्तन के कारण बर्फ पिघलने से इस अमेरिकी पर्वतारोही का शव मिला है. पेरू पुलिस ने बताया कि बर्फ में दबे रहने के कारण शव सुरक्षित रहा और उसके पास मिले पासपोर्ट से मृतक की पहचान हो सकी.
22 साल पहले लापता हुआ था पर्वतारोही, अब जाकर बर्फ से शव निकला है
59 साल के विलियम स्टैम्पफ्ल साल 2002 में पेरू की एक बर्फीली चोटी पर चढ़ाई करने निकले थे. इस दौरान हिमस्खलन हुआ और फिर उनका कुछ पता नहीं चला. अब 22 साल बाद उनका शव मिला है.

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर्वतारोही का नाम विलियम स्टैम्पफ्ल था. 59 साल के विलियम जून 2002 में लापता हो गए थे, जब वो अपने दल के साथ Huascaran पर्वत पर हिमस्खलन के कारण दब गए थे. Huascaran पर्वत 6,700 मीटर यानी 22,000 फीट से भी ज्यादा ऊंचा है. विलियम स्टैम्पफ्ल की काफी खोजबीन की गई थी, लेकिन सारे प्रयास असफल साबित हुए थे. उनका कुछ पता नहीं चल पाया था.
ये भी पढ़ें- एवरेस्ट चढ़ने गए भारतीय की मौत, दो और पर्वतारोहियों को मृत माना गया
पेरू पुलिस के मुताबिक विलियम का शव आखिरकार 8 जुलाई को एंडीज के Cordillera Blanca पर्वतमाला पर बर्फ पिघलने से बाहर निकला. बर्फ में दबने के कारण स्टैम्पफ्ल का शरीर, उनके कपड़े और जूते पूरी तरह सुरक्षित निकले. पुलिस को स्टैम्पफ्ल का बैग और अन्य सामान भी मिला है. बैग में मिले पासपोर्ट से पुलिस शव की पहचान कर पाई. इसके बाद पुलिस उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
उत्तर-पूर्वी पेरू के पर्वत, जिनमें Huascaran और Cashan जैसी बर्फीली चोटियां हैं, दुनिया भर के पर्वतारोहियों की पसंदीदा जगहों में शामिल हैं. बीते मई महीने में भी एक इजरायली यात्री का शव उसके गायब होने के लगभग एक महीने बाद यहां पाया गया था.
ये भी पढ़ें- अमेरिका: बैंक से '0.0142 रुपये' निकालने गया शख्स डकैती के आरोप में जेल पहुंच गया
वीडियो: तारीख: 'व्हाइट डेथ' दुनिया का सबसे ख़तरनाक स्नाइपर जो मुंह में बर्फ़ दबा के निशाना लगाता था!