अमेरिका के Georgia से एक हाई स्कूल में फायरिंग की खबर सामने आई है. इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. फायरिंग की ये घटना बैरी काउंटी के अपालाची हाई स्कूल में हुई है. ये स्कूल स्कूल अटलांटा के नॉर्थ ईस्ट से करीब 70 किलोमीटर दूर विंडर में स्थित है. पुलिस ने इस हमले के बाद एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान 14 वर्षीय कोल्ट ग्रे के रूप में हुई है. फिलहाल हिरासत में कोल्ट से पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोल्ट उसी स्कूल का स्टूडेंट है.
Georgia Firing: असॉल्ट राइफल से हाईस्कूल में हुई फायरिंग; 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, मरने वालों में दो छात्र और दो टीचर
Firing in US School: संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्जिया में हाईस्कूल के अंदर फायरिंग की खबर आई है. स्कूल Atlanta से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है. विंडर हाईस्कूल में हुई इस गोलीबार में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि बीस से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक कोल्ट ग्रे ने इस गोलीकांड में एक AR-15 असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया था. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पर हमले में भी इसी राइफल का इस्तेमाल किया गया था. जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के डायरेक्टर क्रिस होसी ने बताया कि कोल्ट पर किसी व्यस्क की तरह ही हत्या का केस लगाया जाएगा. कोल्ट ने जब स्कूल में फायरिंग शुरु की तो उसकी चपेट में आकर 2 टीचर्स और 2 स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई. उनके अलावा 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
पहले भी तलब कर चुकी पुलिस
जांच में पता चला है कि साल 2023 में पुलिस ने एक बार कोल्ट ग्रे से पूछताछ की थी. अटलांटा और जैकसन के काउंटी शेरिफ़ ऑफिस ने बताया कि पिछले साल FBI और शेरिफ़ ऑफिस ने उससे गोलीबारी की धमकी के संबंध पूछताछ की थी. उस समय काउंटी शेरिफ ने कोल्ट के अलावा उसके पिता से भी पूछताछ की थी. तब कोल्ट के पिता ने बताया था कि उनके घर में शिकार के लिए कई बंदूकें थीं, पर बिना किसी गाइडेंस के उन तक पहुंचना संभव नहीं था. कोल्ट ने भी उस समय किसी ऑनलाइन धमकी की बात से इंकार किया था. इस सबके बावजूद, पूछताछ के आधार पर जैक्सन काउंटी ने लोकल स्कूल्स को सतर्क रहने को कहा था.
अमेरिका में बंदूक़, इस देश की स्थापना की जड़ों में है. शिकार, मिलिशिया और सीमांत जीवन की परंपराओं से निकला है. अमेरिकी क्रांति और पश्चिम के विस्तार में गोला-बारूद-असलहों ने बड़ी भूमिका निभाई है. इसलिए बंदूक़ ख़रीदने-रखने का नज़रिया भी यहां अलग है. अमेरिकी संविधान का दूसरा संशोधन (1791) कहता है,
"एक विनियमित मिलिशिया, एक स्वतंत्र राज्य की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है. पर लोगों के हथियार रखने के अधिकार का उल्लंघन नहीं किया जाएगा."
बंदूक़ के पक्षधर इसी एक संशोधन को अपने तर्क का आधार बनाते हैं. फिर इस कल्चर को ईंधन मिला पॉप-कल्चर से. 19वीं सदी के अंत तक, काउबॉय और वेस्टर्न प्रतीक सामूहिक कल्पना में जगह बनाने लगे. इस दौर की कल्पना करें, तो दिमाग़ में एक काउबॉय की तस्वीर उभरेगी. घोड़े पर बैठा, हैट लगाए, बंदूक़ थामे हुए. बंदूक़ें संघर्ष का प्रतीक थीं. ये सर्वाइवल का प्रतीक बन गईं. ये इस दौर की ख़ासियत थी. दौर बीत गया, लेकिन बंदूक़ के लिए अमेरिकी आबादी का लगाव कम नहीं हुआ. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से हॉलीवुड ने कई ऐसी फ़िल्में बनाईं, जहां देशभक्ति के जामे के पीछे बंदूक़ के इस्तेमाल को सामान्य किया गया.
वीडियो: दुनियादारी: पीएम मोदी के इस दौरे से चीन मुश्किलों में आ जाएगा, कैसा हंगामा मचेगा?