The Lallantop

एक्टर विनोद खन्ना की पहली पत्नी और अक्षय खन्ना की मां नहीं रहीं!

कॉलेज स्वीटहार्ट थे गीतांजली और विनोद खन्ना.

Advertisement
post-main-image
15 दिसंबर 2018 को एक्टर अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना की मां का निधन हो गया.
लेट एक्टर विनोद खन्ना की पहली पत्नी और अक्षय खन्ना की मां गीतांजली खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार रात को उन्हें गंभीर हालत में अलीबाग सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मांडवा पुलिस की असिस्टंट पुलिस इंस्पेक्टर मेघना बुरंडे के दिए बयान के मुताबिक-
"अक्षय खन्ना और उनकी मां मांडवा फार्महाउस में अक्सर आते रहते थे. गीतांजली और अक्षय शनिवार की सुबह करीब 11 बजे आए थे. दोपहर में उन्हें बेचैनी महसूस हुई, तो उन्हें पास के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया, जिन्होंने उनका चेकअप कर उन्हें कुछ दवाइयां दे दी. उसके बाद दोनों मां-बेटा वापस फार्महाउस लौट आए. फिर अक्षय अपनी मां को रेस्ट करने को कहकर कुछ देर के लिए बाहर चले गए.  रात को 9-10 बजे जब वो आए तो उन्होंने केयर टेकर से मां का हाल पूछा और उन्हें देखने उनके कमरे में गए. वहां गीतांजली बेहोश पड़ी थीं और उनके शरीर का तापमान बहुत कम था. अपनी मां की हालत देख अक्षय ने तुरंत डॉक्टर्स को बुला लिया. गीतांजली की हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें अलीबाग के सिविल हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी. अक्षय ने तब अपने बड़े भाई राहुल को बुलाया और दोनों उन्हें सिविल अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."
हालांकि गीतांजली की डेथ का ठोस कारण तो नहीं मिल पाया लेकिन डॉक्टर्स ने राहुल खन्ना का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर इसे नेचुरल डेथ माना है. पोस्टमॉर्टम के बाद सिविल हॉस्पिटल ने गीतांजली की बॉडी उनके बेटों को सौंप दी. उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह अलीबाग में ही कर दिया गया.
एक तरफ विनोद खन्ना की दोनों पत्नियां. दूसरी तरफ उनकी दूसरी पत्नी कविता और उनके बच्चे साक्षी और श्रद्धा.
एक तरफ विनोद खन्ना की दोनों पत्नियां. दूसरी तरफ उनकी दूसरी पत्नी कविता और उनके बच्चे साक्षी और श्रद्धा.


बता दें कि गीतांजली और विनोद खन्ना कॉलेज स्वीटहार्ट थे. माने उनकी मुलाकात कॉलेज में हुई और वहीं प्यार हुआ. इन दोनों की लव मैरिज 1971 में हुई थी. ये शादी 1985 तक रही. इस साल उनका तलाक हो गया. 1990 में विनोद खन्ना ने कविता दफ्तरी से शादी कर ली जिनसे उनके दो बच्चे हुए - बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा. कविता, इंडिया की बहुत बड़ी और मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट शरायू दफ्तरी की बेटी हैं.


Video: गोगा कपूर: वो एक्टर जिसने हमे कंस बनकर डराया

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement