The Lallantop

'एस्ट्रोनॉट' बन महिला से दोस्ती की, फिर स्पेस में फंसने का दावा कर लूटे लाखों रुपये

आरोपी ने महिला से कहा कि वो स्पेस में है और उसकी ऑक्सीजन तेजी से खत्म हो रही है. अगर उसे पैसे नहीं भेजे तो जल्दी ही उसकी लाश अंतरिक्ष की अनंत यात्रा पर निकल जाएगी. सुनने में लगेगा कि ये किसी साइंस-फिक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट है, लेकिन ये रियल लाइफ का फ्रॉड है!

Advertisement
post-main-image
फर्जी एस्ट्रोनॉट के जाल में फंसकर महिला ने उसे 10 लाख येन (लगभग 6 लाख रुपये) भेज दिए. (फोटो प्रतीकात्मक है.)

‘प्रेमजाल’ में फंसाकर ठगी करने के अनेक मामले पढ़े-सुने होंगे. लेकिन जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपने कभी नहीं सुना होगा. एक बुजुर्ग महिला से उनके ‘एस्ट्रोनॉट प्रेमी’ ने लाखों रुपये लूट लिए. ये बोलकर कि वो अंतरिक्ष में फंस गया है और उसकी ऑक्सीजन खत्म हो रही है (Woman Loses Rs 6 Lakh To Astronaut Lover).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीड़ित महिला की उम्र 80 साल है. वो जापान के उत्तरी होक्काइडो में रहती हैं. CBS न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने महिला से कहा कि वो स्पेस में है और उसकी ऑक्सीजन तेजी से खत्म हो रही है. अगर उसे पैसे नहीं भेजे तो जल्दी ही उसकी लाश अंतरिक्ष की अनंत यात्रा पर निकल जाएगी. सुनने में लगेगा कि ये किसी साइंस-फिक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट है, लेकिन ये रियल लाइफ का फ्रॉड है!

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता इसी साल जुलाई में सोशल मीडिया पर इस फ्रॉडिए से जुड़ी थीं. उसने खुद को एस्ट्रोनॉट बताया था. कुछ दिन दोनों के बीच बातचीत हुई. एक दिन इस ‘अंतरिक्ष यात्री’ ने महिला से कहा कि वो स्पेसशिप में फंसा है जिसकी ऑक्सीजन खत्म हो रही है. ये साफ नहीं है कि बुजुर्ग महिला किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं या नहीं. हो सकता है ऐसा ही हो, जिसके कारण वो जालसाज की बातों में आती गईं. 

Advertisement

आरोपी ने महिला से कहा कि धरती पर लौटने के लिए उसे कुछ ‘छोटी-मोटी’ रकम चाहिए. महिला ने उस पर यकीन किया और एक के बाद एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करती गईं. इस तरह महिला ने उसे 10 लाख येन (लगभग 6 लाख रुपये) भेज दिए.

मामले को लेकर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा,

"अगर सोशल मीडिया पर आपसे मिला कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो कृपया सजग रहें. ये धोखाधड़ी हो सकती है, मामले को पुलिस को रिपोर्ट करें."

Advertisement

बता दें कि जापान दुनिया की दूसरी सबसे बुजुर्गों की आबादी वाला देश है. इस कारण यहां ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. जापान की नेशनल पुलिस एजेंसी के अनुसार, 2024 के पहले 11 महीनों में 3,326 ‘रोमांस स्कैम’ दर्ज किए गए थे. जो 2023 की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा थे.

वीडियो: गाजियाबाद के शख्स पर साइबर ठगी का आरोप, एंटीवायरस के नाम पर हजारों लोग बने शिकार

Advertisement