The Lallantop

अक्षय कुमार ने अपने बेटे को हैप्पी बर्थ-डे बोलने का ये खास तरीका चुना

माता-पिता को उनसे सीखना चाहिए.

Advertisement
post-main-image
15 सितंबर को आरव का बड्डे होता है. वह अक्षय और ट्विंकल की शादी के एक साल बाद 2002 में पैदा हुए थे.

एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव 17 साल के हो चुके हैं. 15 सितंबर को आरव का बड्डे था. वह अक्षय और ट्विंकल की शादी के एक साल बाद 2002 में पैदा हुए थे. आरव को सोशल मीडिया पर खूब सारी बधाईयां मिलीं, लेकिन सबसे खास बर्थडे विश थी उनके पापा अक्षय कुमार की. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आरव की एक फोटो पोस्ट की थी. इमोशनल पोस्ट लिखा था. अक्षय ने उस पोस्ट में हमेशा अपने बेटे का साथ देने की बात कही. अक्षय ने लिखा,

Advertisement

'एक चीज़ जो मैंने अपने पिता से सीखी है वो ये कि अगर मैं कभी किसी मुश्किल में फंसता हूं तो, मैं ये कहने की बजाय कि ओह, मेरे पिता तो मुझे मार डालेंगे, वह वो इंसान होंगे जिनके पास में सबसे पहले जाऊंगा. आज तुम्हारे फोन के स्पीड डायल नंबर में मेरा नाम होने पर मुझे महसूस हो रहा है कि मैं सही जा रहा हूं. मैं तुम्हें गाइड करने के लिए हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. हैप्पी बर्थडे आरव.'

ट्विंकल खन्ना ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बेटे आरव को बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा,


'जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे शरीर और मेरे खून का हिस्सा, मुझे पता है कि जब भी मैं ऐसी बात बोलती हूं, आप मुझे रोक देते हो और कहते हो कि 'मां ये अजीब बातें कहना बंद करो.' लेकिन ये सच है, आपके पास मेरी कोशिकाएं हैं और मेरे पास आपकी.'

अक्षय कुमार इससे पहले भी सोशल मीडिया पर बेटे लिए चिट्ठी लिख चुके हैं. फिल्म मिशन मंगल के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें साइंस की ज्यादा नॉलेज नहीं है. बेटा आरव उनका साइंस टीचर है. और उससे चीजें सीखना-समझना उनके लिए एक अलग तरह का अनुभव है.

Advertisement

आरव मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. अक्षय के मुताबिक, आरव उनकी तरह मार्शल आर्ट्स और कुकिंग करना पसंद करते हैं. जबकि उनके बेटी नितारा की क्रिकेट में दिलचस्पी है.




देखें वीडियो- पाकिस्तानी गायक के धुन चोरी वाले आरोप को सलीम मर्चेंट ने साफ तौर पर नकारा

Advertisement
Advertisement