‘लक्ष्मी बम’ को इस साल ईद में रिलीज़ होना था. मगर कोरोना वायरस ने सभी के प्लान चौपट कर डाले. अब ये मूवी 9 नवंबर को रिलीज़ होगी.
अक्षय कुमार की नई फिल्म आ रही है. जिसका नाम है 'लक्ष्मी बम'. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुआ है. मगर ये फिल्म ट्रोल्स के निशाने पर है. पहले फिल्म को बैन करने की मांग हुई. अब ट्विटर पर #ShameOnUAkshayKumar ट्रेंड कर रहा है. इस बार लोग फिल्म के नाम से ऑफेंड हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला लोगों का कहना है कि लक्ष्मी के नाम पर अक्षय ने अपनी फिल्म का नाम रखा है. हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाते हुए ट्रोल्स ने ये भी कहा है कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का नाम फातिमा बम या किसी मुस्लिम नाम पर क्यों नहीं रखा. 'लक्ष्मी बम' नाम ही क्यों चुना? कुछ लोग फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान पर भी आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि शबीना खान कश्मीर की स्वतंत्रता चाहती हैं, इसलिए ऐसा कर रही हैं. इसके साथ ही इस फिल्म में लव जिहाद का ऐंगल भी ट्रोल्स ने खोज निकाला है. प्रशांत पटेल नाम के यूज़र ने लिखा,
शबीना खान जो लक्ष्मी बम की प्रोड्यूसर हैं वो अलगाववादी हैं जो कश्मीर को भारत से अलग करना चाहती हैं. आसिफ (अक्षय कुमार) ट्रांसजेंडर लक्ष्मी का किरदार निभा रहा है लाल साड़ी और त्रिशूल लेकर. ऑफिशियल टीज़र में मां लक्ष्मी बैकग्राउंड में हैं.
और नॉन घोस्ट लाइफ में आसिफ की गर्लफ्रेंड है प्रिया...
उपासना सिंह नाम की एक यूज़र ने लिखा,
हिंदूओ को 'लक्ष्मी बम' को बॉयकॉट कर देना चाहिए...फिल्म की निर्माता शबीना खान एक कश्मीरी अलगाववादी के तौर पर जानी जाती हैं...और कनाडाई अक्षय कुमार में कुछ हिम्मत है तो उन्हें अपनी फिल्म का नाम असिया ’बम’ रखना चाहिए.
अविनाश मिश्र नाम के यूज़र ने लिखा, क्या आप लक्ष्मी बम का नाम सकिना बम रख सकते थे...अक्षय कुमार फेक नेशनलिस्ट है...
इसी यूज़र ने अक्षय की देशभक्ति पर भी सवाल उठा दिए,
मुझे नहीं पता लोग अक्षय कुमार को देशभक्त क्यों कहते हैं?
गौतम नाम के यूज़र ने लिखा,
क्यों हर बार हिंदू धर्म की लड़की को और उसके चरित्र के बारे में बताया जाता है....तनिष्क के विज्ञापन में भी यही बात थी....ऐसा क्यों है क्योंकि वो एक हिंदू है? साथ ही मूवी का नाम लक्ष्मी (हिंदू भगवान) बम क्यों है...
यानी ट्रोल्स ने इस फिल्म में भी हिंदू-मुस्लिम वाला ऐंगल खोज लिया है. और उसे लेकर बेवजह हंगामा खड़ा कर रहे हैं.
इसके पहले भी बैन करने की मांग हो चुकी अक्षय कुमार की ये फिल्म 9 नवंबर को डिज़नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लोग इस फिल्म को बैन करने या अक्षय कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं. इससे पहले भी लोगों ने इसे बैन करने की मांग की थी. उस वक्त ट्विटर पर लोग #BanLaxmiBomb के ट्वीट कर रहे थे. अक्षय कुमार के एक वीडियो की वजह से उस समय इस फिल्म पर बैन की मांग हो रही थी. बता दें ‘लक्ष्मी बम’ को इस साल ईद में रिलीज़ होना था. मगर कोरोना वायरस ने सभी के प्लान चौपट कर डाले. अब ये मूवी 9 नवंबर को रिलीज़ होगी. ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे हैं. जिनके लुक को लेकर उनकी तारीफ हो रही थी. यह फिल्म 9 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.