अक्षय कुमार अपनी माताजी और बहन के साथ.
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है. 8 सितम्बर को मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से अक्षय की मां की हालत नाज़ुक बनी हुई थी. इस दुखद ख़बर की जानकारी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से दी. लिखा,
वो मेरे जीवन का सार थीं. आज मुझे असहनीय दुःख और पीड़ा हो रही है. मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया शांतिपूर्वक आज ये संसार छोड़ कर जा चुकी हैं. और दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फ़िर जुड़ चुकी हैं. मेरे और मेरे परिवार के इस मुश्किल वक़्त में मिल रहीं आपकी प्रार्थनाओं का मैं बहुत सम्मान करता हूं. ॐ शांति.
अक्षय कुमार पिछले कुछ हफ़्तों से यूके में ‘सिन्ड्रेला’नाम की फ़िल्म शूट कर रहे थे. मां की खबर सुनने के बाद 6 सितम्बर के तड़के सुबह आनन-फ़ानन में वापस मुंबई आ गए थे. उसी वक़्त ये खबर मीडिया में आई थी कि अक्षय की मां की तबीयत नासाज़ है. जिसके बाद उनके करोड़ों फैन्स उनकी मां के लिए दुआएं कर रहे थे. अक्षय कुमार ने अपने फैन्स की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,
आप लोगों की मेरी मां के लिए चिंता देखकर मैं निशब्द हो गया हूं. ये बहुत ही मुश्किल वक़्त है मेरे और मेरे परिवार के लिए. आप लोगों की एक-एक दुआ बहुत मदद करेगी.