अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के किसानों पर लेकर किए गए ट्वीट के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
देश में चल रहे किसान आंदोलन का मुद्दा इंटरनैशनल हो गया है. अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद कई इंटरनैशनल सेलेब्रिटीज़ भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. ट्विटर पर किसानों के समर्थन और विरोध में ट्वीट्स की बाढ़ आई हुई है. अब कई बॉलिवुड पर्सनालिटीज़ ने ट्वीट कर एक तरह से सरकार का समर्थन किया है. लोगों से झूठे प्रोपेगेंडा में नहीं पड़ने की अपील की है. जिन बॉलिवुड पर्सनालिटी ने ट्वीट किए हैं, उनमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, करण जौहर, कैलाश खेर जैसे नाम शामिल हैं. किसान आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय पटल से इतनी प्रतिक्रियाएं आने लगीं कि भारत के विदेश मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा. इस बयान में कहा गया है,
भारत की संसद ने पूरी डिबेट और डिस्कशन के बाद ये क़ानून बनाए हैं. ये कानून किसानों के हक़ में हैं. फिर भी कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है. कुछ लोग आंदोलन को भड़का रहे है. किसी मुद्दे पर कमेंट करने से पहले तथ्य जान लीजिए और मुद्दे को ठीक तरीक़े से समझ लीजिए. सोशल मीडिया के सेंशेनलिस्ट हैशटैग और कमेंट्स पर जब लोग कमेंट करते हैं, ख़ासकर सेलेब्रिटी, तो न तो ये सही है और न ही ज़िम्मेदार काम है.”
विदेश मंत्रालय के इस बयान को अक्षय कुमार ने री-ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
किसान हमारे देश का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने की बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
विदेश मंत्रालय के बयान को सुनील शेट्टी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
हमें हमेशा चीजों पर व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda.
अजय देवगन ने लिखा,
भारत या भारत की नीतियों के खिलाफ किसी झूठे प्रोपेगेंडा में ना पड़ें. जरूरी है कि हम एकजुट रहें. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
करण जौहर ने ट्वीट किया,
हम अशांत समय में रह रहे हैं. और समय की आवश्यकता है कि हर मोड़ पर विवेक और धैर्य से काम लें. आइए, हम मिलकर हर संभव प्रयास करें कि हम ऐसे समाधान निकालें जो सभी के लिए काम करे. हमारे किसान भारत की रीढ़ हैं. हमें किसी को भी विभाजित नहीं होने देना चाहिए. #IndiaTogether.
कैलाश खेर ने लिखा,
बढ़ते वर्चस्व को देख भारत विरोधी किसी भी हद तक गिर रहे. महामारी के इस दुखद दौर में भी, भारत मानवता की खातिर वैक्सीन की आपूर्ति के साथ सभी देशों की मदद कर रहा है. सभी महसूस करें कि भारत एक है और इसके खिलाफ टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
दरअसल अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद मामला गरमा गया है. रिहाना ने CNN का एक आर्टिकल लगाते हुए सवाल पूछा था कि हम किसान आंदोलन के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? इसके बाद कई लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं किसान आंदोलन का शुरू से समर्थन कर रहे एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने किसानों के समर्थन में रिहाना के ट्वीट के बाद उनकी तारीफ में एक नया गाना रिलीज किया है. दिलजीत के गाने का टाइटल है ‘RiRi’. बता दें कि RiRi रिहाना का निकनेम है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी इसी नाम से है.