The Lallantop

"जो नूपुर का सिर काटेगा, मैं उसको अपना मकान दे दूंगा" - अजमेर के खादिम ने बनाया भड़काऊ वीडियो

सलमान चिश्ती दरगाह पुलिस थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है. जानिए वीडियो में क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
बाएं- सलमान चिश्ती, दाएं- नूपुर शर्मा (फोटो- आजतक)

पैगंबर पर विवादित बयान को लेकर अजमेर दरगाह के खादिम ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को खुली धमकी दी है. धमकी सिर कलम करने की. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chishti) ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें सलमान चिश्ती ने खुलेआम नूपुर शर्मा को मारने की धमकी दी है. नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाने वाले को अपना मकान और इनाम देने की बात कह रहे हैं.   

Advertisement

आजतक से जुड़े चंद्रशेखर शर्मा के मुताबिक सलमान चिश्ती दरगाह पुलिस थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है. लगभग दो मिनट के इस वीडियो में अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए सलमान चिश्ती ने कहा है - 

मैं पहले जैसा नहीं रहा. नहीं तो मैं बोलता नहीं. मुझे कसम है मुझे पैदा करने वाले की. मैं पहले जैसा होता तो उसको (नूपुर शर्मा) गोली मार देता. सीना ठोक कर कहता हूं. जो भी नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाएगा मैं उसे अपना मकान दे दूंगा. ये वादा करता है सलमान.

Advertisement

उसने आगे कहा कि नूपुर शर्मा को सभी मुस्लिम देशों से माफी मांगनी होगी.

मोहम्मद पैगंबर पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर सलमान ने कहा-

ये शान ये शौकत ये ऐशो-आराम सब उनकी (मोहम्मद पैगंबर की) भीख है. जब उनकी इज्जत नहीं रही तो हमारी कौन-सी इज्जत बरकरार है. निकल आओ घर से. मैं मेरे ख्वाजा का सच्चा सिपाही हूं. चीरने का दम रखता हूं आज भी. 

Advertisement

खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अजमेर के एएसपी विकास सांगवान ने आजतक से कहा है कि इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया बिल्कुल सख्त है. वीडियो में सलमान चिश्ती नशे की हालत में नजर आ रहा है, उसकी तलाश की जा रही है.

उदयपुर में भी दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के पहले आरोपी मोहम्मद रियाज़ और गौस ने वीडियो बनाकर बदला लेने की धमकी दी थी और हत्या करने के बाद भी वीडियो बनाकर ऐलान किया था.

इससे पहले भी अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के निजाम गेट से 17 जून को नारे लगाए गए थे . उस वक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब 25 आरोपियों की पहचान की थी. कानूनी कार्रवाई जारी है. 

वीडियो- अमरावती में हुई थी उमेश कोल्हे की हत्या, नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

Advertisement