The Lallantop

देश का सपना पूरा करने वाली साक्षी का सपना एयर इंडिया ने पूरा किया

एयर इंडिया के MD की इमोशनल चिट्ठी आई. पढ़ लो.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
भैया इंडिया पूरा लहालोट है. साक्षी और सिंधु की जीत से. इत्ते दिन से सारे एथलीट ओलंपिक में जान लगाए थे. फिर भी मेडल वाला हिस्सा सूखा-सूखा था. लेकिन जब साक्षी ने पहले कांस्य पदक पर कब्जा किया. तब जाकर सांस में सांस आई. साक्षी ने देश को खुश होने का मौका दिया. और एयर इंडिया ने साक्षी का सपना पूरा करने का बीड़ा उठाया है. साक्षी मलिक के नाम से एक लेटर भेजा है. एयर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने. आज यानी जुम्मे अर्थात शुक्रवार को. साक्षी ने कभी अपना सपना बताया था. कि वह प्लेन पर सफर करना चाहती हैं. इस बात का पता अश्विनी को लगा. तो उन्होंने ये लेटर भेजा है. air india sakshi इस लेटर के मुताबिक साक्षी को बिजनेस क्लास की वर्ल्ड राउंड ट्रिप मिलेगी. यानी जाना-आना. दो ड्रीम डेस्टिनेशन पर, दुनिया में कहीं भी. अपने किसी साथी के साथ. फिलहाल वो एक ड्रीम डेस्टिनेशन पर हैं ही. भैया रियो उनका सपना तो रहा ही होगा. अब अगला सपना वो जगहें चुनने का होगा, जहां वो जाना चाहें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement