अग्निवीर अजय कुमार को लेकर पंजाब पुलिस ने सेना के दावे पर प्रतिक्रिया दी है. पुलिस का कहना है कि वेरिफिकेशन को लेकर उनके पास कोई भी रिक्वेस्ट नहीं आई है. बीते दिनों अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवजे को लेकर संसद में हंगामा हुआ था. राहुल गांधी ने संसद में दावा किया था कि शहीद अग्निवीर को मुआवजा नहीं मिला है. जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खंडन करते हुए कहा कि अजय के परिवार को एक करोड़ रुपये मिले हैं. फिर सेना ने बयान जारी कर कहा कि अजय कुमार के परिवार को 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. बयान में आगे कहा गया कि पुलिस वेरिफिकेशन के बाद 67 लाख रुपये का मुआवजा और अन्य लाभ सेना की तरफ से दिया जाएगा.
शहीद अग्निवीर पर घमासान, पंजाब पुलिस ने सेना के दावे को नकारा, कहा- 'वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट नहीं आई'
Rahul Gandhi ने संसद में कहा था कि शहीद अग्निवीर अजय कुमार को मुआवजा नहीं मिला है. जिस पर सेना ने बयान जारी कर कहा था कि 98 लाख रुपये दिए जा चुके हैं. 67 लाख रुपये वेरिफिकेशन के बाद दिए जाएंगे.
.webp?width=360)
अब पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर सेना के दावे पर पंजाब पुलिस का बयान आया है. इंडिया टुडे से जुड़े असीम बस्सी से बातचीत करते हुए खन्ना की SSP अमनीत कोंडल ने कहा,
“खन्ना पुलिस के पास सेना की कोई भी पुलिस वेरिफिकेशन का आवेदन पेंडिंग नहीं है. जब मुझे पता चला तो मैंने तुरंत डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय से जांच की. मुझे बताया गया कि अग्निवीर अजय कुमार को लेकर कोई पुलिस वेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट नहीं आई है. न ही उन्हें अब तक कोई कैजुअल्टी रिपोर्ट मिली है. मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगी कि खन्ना पुलिस के पास पुलिस वेरिफिकेशन का कोई आवेदन नहीं मिला है. न ही कोई आवेदन पेंडिंग है.”
इससे पहले अजय के परिवार का बयान भी सामने आया था. NDTV से बात करते हुए अजय कुमार के पिता ने कहा कि परिवार को 98 लाख रुपए मिले हैं. इसमें सेना की ओर से केवल 48 लाख रुपए मिले हैं. उन्होंने बताया,
सेना ने क्या कहा था?“पहले हमें ICICI बैंक से 50 लाख बीमा राशि मिली. फिर हमें सेना से 48 लाख रुपए मिले. अभी तक हमें पूरी राशि नहीं मिली है. सेना ने हमें बताया है कि वे हमें 60 लाख रुपए और देंगे. हालांकि हमें अभी तक वह राशि नहीं मिली है.”
सेना ने 3 जुलाई की शाम अग्निवीर अजय कुमार को लेकर एक बयान जारी किया था. बयान में उन दावों का खंडन किया गया कि अजय के परिवार को मुआवजा नहीं मिला है. सेना ने कहा,
“अग्निवीर अजय के परिवार को 98 लाख 39 हजार की सहायता राशि पहले ही दी जा चुकी है. अग्निवीर योजना के तहत अनुग्रह राशि और दूसरे लाभ जो करीब 67 लाख के आसपास हैं, वो भी पुलिस जांच के बाद उन्हें दे दिए जाएंगे. इस तरह कुल राशि करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपये होती है.”
सेना ने अपने बयान में कहा था कि अग्निवीर सहित दूसरे जवानों की मौत पर सहायता राशि उनके परिवारों को तुरंत दी जाती है.
वीडियो: पिता ने अग्निवीर बेटे की शहादत के बाद मिले पैसों पर क्या बताया?