The Lallantop

ममता के एक और मंत्री ने खुलकर नाराजगी जताई, TMC पर ही हमला बोला!

क्या सुवेंदु अधिकारी के नक्शेकदम पर चलेंगे राजीब बनर्जी

Advertisement
post-main-image
सुवेंदु अधिकारी के बाद ममता के एक और मंत्री राजीब बनर्जी पार्टी के लिए मुश्किले खड़ी करते दिख रहे हैं. फोटो साभार- ट्विटर
साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन राजनीति अभी से गरमाती दिख रही है. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक और मंत्री सुवेंदु अधिकारी के बागी होने के बाद पार्टी को एक और झटका लगता दिख रहा है. ममता बनर्जी के एक अन्य मंत्री राजीब बनर्जी ने अपनी ही पार्टी पर तीखा हमला बोला है. शनिवार को दक्षिण कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में वन मंत्री राजीब बनर्जी ने कहा,
"मुझे बहुत दुख होता है जब मैं भ्रष्ट और बेईमान लोगों को देखता हूं. इन लोगों को इसलिए आगे लाया जाता है, क्योंकि ये चापलूस हैं. ये चापलूसी का युग है. जो काबिल है उन्हें वो नहीं मिल पाता जिसके वो लायक हैं. ये बात मुझे दुख देती है. ऐसे में लगता है कि मुझे भी सामने आकर जनता के साथ प्रदर्शन करना चाहिए." "जो लोग AC कमरों में बैठते हैं और लोगों को बेवकूफ बनाते हैं, उन्हें विभिन्न स्तरों पर बढ़ावा दिया जा रहा है, और हमारे जैसे लोग जो कुशलता से काम कर चुके हैं, वे पीछे रह गए हैं."
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
"आज का समय उन चेहरों के खिलाफ एकजुट होने का है जो लोगों के लिए स्वीकार्य नहीं रह गए हैं. लोग अब ऐसे नेताओं का नेतृत्व स्वीकार नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकजुट हो रहे हैं."
एक दिन पहले ही (शुक्रवार 4 दिसंबर) TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी में एकजुटता बनाए रखने की बात कही थी. लेकिन राजीब की टिप्पणी से पार्टी पर सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. राजीब बनर्जी ने कहा,
"अगर हम सब साथ आ जाएं तो मुझे भरोसा है कि ऐसे लोगों को सबक सिखा सकते हैं. जब वक्त आएगा तो लोग उन्हें बता देंगे कि सही क्या है और गलत क्या है. आप कुछ वक्त के लिए शायद लोगों को बेवकूफ बना सकते हो लेकिन हमेशा के लिए नहीं."
उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग राजनीति को ताकत देने वाली चीज समझते हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए जनता ही राजनीति है. राजीब ने कहा कि आज लोग राजनीति से भागते हैं क्योंकि भ्रष्ट लोग इसमें घुस गए हैं और आज का युवा राजनीति के बारे में गलत धारणाएं बना रहा है. https://twitter.com/IndiaToday/status/1335497455455019010 राजीब बनर्जी ने बयान पर मुकुल रॉय ने कहा,
"ये उन लोगों का दर्द है जिन्होंने TMC को बनाया है. अगर आप ध्यान से सुनें तो आपको कुछ और TMC नेताओं के भी ऐसे ही शब्द सुनाई देंगे. हमारा स्टैंड TMC और बाकी दूसरी पार्टियों के लिए साफ है... जो भी हाथ मिलाना चाहेगा, उसका स्वागत है."
बताया जा रहा है कि वन मंत्री राजीब बनर्जी  बीते काफी समय से नाराज चल रहे थे. लेकिन अब इन्होंने अपनी नाराजगी जगजाहिर कर दी है. हालांकि उनके बयान पर TMC की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. राजीब बनर्जी के बयान को बगावत के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement