The Lallantop

पद्मावती के बाद अब टाइगर ज़िन्दा है की भी रिलीज़ टलेगी

फिल्मों के लिए अच्छा समय नहीं चल रहा है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
समय ठीक नहीं लग रहा है. करणी सेना ने संजय लीला भंसाली की बनाई पद्मावती की करनी कर रखी है. फ़िल्म है कि रिलीज़ को तरस रही है. लग ही नहीं रहा है कि देश में दिन दूनी रात चौगुनी स्पीड से आहत होती भावनाओं का कोई अंत है भी. यहां तो कोई भी मुंह उठा कर खड़ा हो जाता है और छाती पीटने लगता है. इस बार मामला सर काटने तक पहुंच गया है. पद्मावती फिलहाल रिलीज़ होती नहीं दिख रही है. 1 दिसंबर की  रिलीज़ की तारीख पर अब पर्दा पड़ चुका है.
एक फ़िल्म और है जिसके सर पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है. टाइगर ज़िन्दा है. सलमान खान की अगली फ़िल्म. 22 दिसंबर को रिलीज़ होनी तय हुई है. लेकिन हो सकता है इसकी भी रिलीज़ डेट तय हो जाये. वजह? वजह है सेंसर बोर्ड के नियम. क्या नियम हैं ये अगले पैराग्राफ़ में बतायेंगे. अभी एक फ़ोटो लगा देते हैं. थोड़ा मूड चेंज हो जाये. वरना टेक्स्ट-टेक्स्ट देख कर बोर हो जाओगे. (पाठकों के साथ ऐसा होता है, ऐसा हमको बताया गया है.)
tiger zinda hai salman khan
अरे भाई भाई भाई भाई!

सेंसर बोर्ड का नया नियम ये है कि फ़िल्म को क्लियर करवाने के लिए उसे जमा करना पड़ता है. इस जमा करने की तारिख रिलीज़ डेट से कुछ 68 दिन पहले होनी चाहिए. अब ये 68 दिनों का टाइम तो निकल चुका है और फ़िल्म का प्रिंट अभी तक सेंसर बोर्ड के पास नहीं पहुंचा है. इसलिए अली अब्बास ज़फ़र की बनाई और कैटरीना-सलमान से लैस ये फ़िल्म शायद 22 दिसंबर को रिलीज़ न हो पाए.
पद्मावती के बारे में भी कहा यही जा रहा है कि उसकी रिलीज़ के टलने के पीछे भी यही नियम है. और अगर ऐसा सच में है तो यकीनन टाइगर ज़िन्दा है भी आगे की तारीख पर रिलीज़ हो सकती है.
इधर संजय लीला भंसाली अपनी सफाई में कह चुके हैं कि पद्मावती और खिलजी के बीच में कोई भी ऐसा सीन नहीं है जो भावनाओं को आहत कर दे लेकिन बिना देखे ही भावनाएं आहत हो चुकी हैं. और भावनाओं का ऐसा है कि एक बार आहत हो जाएं तो बवाल काट के ही छोडती हैं. इसलिए ये मामला निरंतर चलता जा रहा है. दीपिका के सर पर इनाम बढ़ता जा रहा है. टाइगर ज़िन्दा है. काला हिरन मर गया था. गाड़ी ड्राइवर चला रहा था.


 ये भी पढ़ें:

'पद्मावती' पर वोटिंग चल रही है, बैन करना है तो वोट करो !

पद्मावती मैटर में सबसे सही बात नाना पाटेकर ने कही है

पद्मावती फ़िल्म : खिलजी इतना ही बेवकूफ़ था या भंसाली ने जानबूझकर ऐसा दिखाया?

‘पद्मावती’ की वो फुटेज और गाने जो फिल्म में नहीं दिखाए जाएंगे !

पद्मावती विवाद पर श्याम बेनेगल ने ये 8 तगड़ी बातें बोली हैं

8 भारतीय फिल्में जिन्हें पोलिटिकल कारणों से बैन झेलना पड़ा

रानी पद्मावती पर बनी ये दो फ़िल्में लोग देख लें तो उनका जोश ठंडा हो जाए

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement