The Lallantop

'महादेव के अपमान पर गुस्से में कह दीं बातें, शब्द वापस लेती हूं', BJP के एक्शन के बाद बोलीं नूपुर शर्मा

नूपुर की ये सफाई तब आई, जब पार्टी उनके ऊपर एक्शन ले चुकी थी. पार्टी ने नूपुर के सस्पेंशन लेटर में लिखा कि कई मामलों ने नूपुर ने पार्टी लाइन से विरुद्ध जाकर बातें कहीं, जो पार्टी के संविधान का उल्लंघन है.

Advertisement
post-main-image
नूपुर शर्मा. (आजतक)

पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने 5 जून को सस्पेंड कर दिया. पार्टी की कार्रवाई के बाद नूपुर ने अब अपनी बात रखी है. नूपुर ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि वो अपने शब्द वापस लेती हैं.

Advertisement

नूपुर ने कहा,

Advertisement

टीवी डिबेट पर मेरे सामने बार-बार मेरे आराध्य महादेव शिव का अपमान किया जा रहा था. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीज़ें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो, तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की नहीं थी.

नूपुर की ये सफाई तब आई, जब पार्टी उनके ऊपर एक्शन ले चुकी थी. पार्टी ने नूपुर के सस्पेंशन लेटर में लिखा कि कई मामलों ने नूपुर ने पार्टी लाइन से विरुद्ध जाकर बातें कहीं, जो पार्टी के संविधान का उल्लंघन है. बीजेपी ने नूपुर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया.

Nupur Sharma विवाद क्या है?

बीती 27 मई को नूपुर शर्मा एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट में शामिल थीं. डिबेट का मुद्दा था ज्ञानवापी और उसमें मिली विवादित आकृति. इसी पर बहस चल रही थी. इस दौरान डिबेट में नूपुर शर्मा ये कहते हुए भड़क गईं कि कुछ लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं. उनकी बयानबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. हालांकि, पार्टी ने नूपुर को सस्पेंड करते हुए इस मामले का जिक्र कहीं नहीं किया है.

Advertisement
नवीन कुमार जिंदल की भी सफाई

नवीन कुमार जिंदल दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी थे. पार्टी ने दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. नवीन ने अपनी सफाई पेश की है. नवीन ने कहा कि उनका ऐसा उद्देश्य नहीं था कि कि उनकी बातों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे.  

बीजेपी ने नवीन को निकालते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक भावना भड़काने वाली बातें कही थीं. बीजेपी ने कहा कि नवीन के विचार पार्टी की नीतियों और विचारों के खिलाफ हैं. इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला जाता है.

वीडियो: सुनील जाखड़ ने बीजेपी ज्वॉइन की लेकिन लोगों ने उनकी ये गलती पकड़ ली

Advertisement