सुशांत सिंह राजपूत के बारे में लगातार बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके सुसाइड के कारणों का अंदाजा लगा रहे हैं. कोई फिल्म इंडस्ट्री को ज़िम्मेदार बता रहा है, तो कोई अपने साथ हुई घटना का जिक्र कर रहा है. इन सबमें अब एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने ट्वीट कर सुशांत के जाने पर दुख जताया और फिल्म इंडस्ट्री की कई बातें बताईं. रवीना ने सुशांत के साथ किए गए एक डांस का वीडियो शेयर कर लिखा,
सुशांत के जाने पर रवीना टंडन ने वो सब बता दिया जो वो इतने साल तक झेलती रहीं
रवीना ने कहा, 'इंडस्ट्री में डर्टी पॉलिटिक्स होती है'.

'कौन जानता था कि ऊर्जा से भरा हुआ, खुश दिखने वाला ये युवा आदमी, अपने दिल में इतना दुख दबाए हुए था, जिसे वो अपने डांस और स्माइल के पीछे छिपा रहा था.'
इसके बाद रवीना ने अगले ट्वीट में लिखा,
'इंडस्ट्री का 'मीन गर्ल (मतलबी लड़की) गैंग. हां ऐसे कैम्प्स (ग्रुप्स) वजूद में हैं. आपका मज़ाक बनाया जाता है, आपको हीरो या फिर उनकी गर्लफ्रेंड्स फिल्मों से निकाल देते हैं. कुछ चमचे पत्रकार और उनकी फेक स्टोरीज़ की वजह से आपको निकाल दिया जाता है. कई बार करियर को बर्बाद कर दिया जाता है. आप खुद को बचाए रखने की कोशिश करते हो. लड़ते हो, कुछ सर्वाइव कर जाते हैं, तो कुछ नहीं.'
इस ट्वीट के आखिरी में रवीना ने #oldwoundsrevisited लिखा. यानी पुराने ज़ख्म दोबारा याद आ रहे हैं. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा,
'जब आप सच बोलते हो, तो आपको झूठा, पागल या सायकॉटिक समझा जाता है. चमचे पत्रकार कई पन्ने लिखते जाते हैं और आपकी कड़ी मेहनत को बर्बाद करते जाते हैं. भले ही इंडस्ट्री के अंदर ही पैदा हुई, मुझे जो भी मिला उसकी आभारी हूं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों की डर्टी पॉलिटिक्स (गंदी राजनीति) बुरे अनुभव छोड़ ही जाती है.'
अगले ट्वीट में लिखा,
'ये किसी के साथ भी हो सकता है, उस व्यक्ति के साथ भी जो इंडस्ट्री के अंदर ही पैदा हुआ हो, जो 'इनसाइडर' हो. जैसा कि मैं सुन सकती हूं एंकर्स इनसाइडर/आउटसाइडर चिल्ला रहे हैं. लेकिन आप लड़ते हो. उन्होंने मुझे जितना दबाने की कोशिश की, मैं उतना लड़ी. डर्टी पॉलिटिक्स हर जगह होती है.'
फिर आगे उन्होंने लिखा,
'मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है, लेकिन हां दबाव काफी ज्यादा होता है. यहां अच्छे लोग भी हैं और बुरे भी हैं. हर तरह के लोग हैं, लेकिन फिर इसी से तो दुनिया बनती है. हर किसी को बिखरे हुए टुकड़ों को उठाकर चलना है, फिर चलना है, फिर चलना है, अपना सिर ऊंचा किए चलते जाना है. गुड नाइट वर्ल्ड. एक बेहतर कल की प्रार्थना करती हूं.'
रवीना के अलावा और भी बहुत लोग अपनी बात रख रहे हैं. 'दबंग' फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी फेसबुक पोस्ट करके अपने एक्सपीरियंस रखे हैं.
वीडियो देखें: सुशांत के कज़िन भाई ने उनके डिप्रेशन, शादी और करियर के बारे में क्या बताया?