ये इंस्टाग्राम का पोस्ट देखिये-
कई लोग नहीं जानते हैं कि मैं और राकेश मेहरा अपना फिल्म करियर साथ शुरु करना चाहते थे. फिल्म का नाम 'समझौता एक्सप्रेस' था. हम दोनों साथ काम कर रहे थे. हम दोनों की बहुत कोशिश के बावजूद हमें लांच करने के लिए कोई नहीं मिला. मुझे याद नहीं कि मैं कितने प्रोड्यूसर्स से मिला और मौका देने की रिक्वेस्ट की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ! हम दोनों दोस्त थे और हमने फैसला किया कि हम ऐसा कुछ करेंगे जिसे राकेश डायरेक्ट कर सकते हैं और मैं इसमें एक्टिंग करुंगा. फिर 'समझौता एक्सप्रेस' की कल्पना की गई. वो फिल्म कभी नहीं बनी (उसका अफसोस अभी भी हमारे दिलों में है). इसी बीच राकेश मेरे पिता के साथ 'अक्स' बनाने गया और मुझे सौभाग्य से जेपी साहब ने देखा. उन्हें मेरा 'लुक' पसंद था, मैंने अपने बालों को लंबा कर लिया था और दाढ़ी बढ़ा ली थी. जेपी साहब 'आखरी मुगल' नाम की फिल्म बनाने की सोच रहे थे और एक युवा चेहरे की तलाश में थे. मैं भाग्यशाली था. हालांकि उन्होंने 'आखिरी मुगल' की जगह रिफ्यूजी बनाई.अभिषेक ने आगे फिल्म 'दिल्ली -6' के लिए लिखा है,
10 साल बाद राकेश और मैं आखिरकार शानदार और अभी तक रिलेवेंट फिल्म 'दिल्ली-6' में एक साथ काम करने में कामयाब रहे. इस फिल्म की कास्ट बहुत प्यारी थी. हम सब एक परिवार की तरह थे. कई बेहतरीन सीनियर एक्टर्स जिनके साथ काम करने का मैं सपना देखता था. सोनम अपनी दूसरी फिल्म में ही कमाल कर रहीं थीं. वहीदा रहमान आंटी के साथ मेरी यह दूसरी फिल्म थी और फिर ऋषि कपूर सर, जिनका मैं पहले से ही फैन था और प्रार्थना करता था कि मुझे इनके साथ काम करने का अवसर मिले. हालांकि 'चिंटू अंकल' के साथ मेरे कुछ ही सीन थे, फिर भी यादगार थे!अभिषेक फिल्म 'पा' को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. वह अक्सर इसका जिक्र करते रहते हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिषेक ने लिखा है,
पा में मुझे अपने पिता के साथ पुनर्मिलन करते देखा गया. यह हमारी छठी फिल्म थी. प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी पहली फिल्म थी. यह बाल्की के साथ पहली फिल्म थी और विद्या बालन के साथ दूसरी. 'पा' एकदम अनूठे कॉन्सेप्ट पर थी और बहुत सेंसिटिव तरीके से हैंडिल की गई थी. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की और सभी के लिए कई अवॉर्ड्स जीते. हमने तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते. अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर, अरुंधति जी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट फिल्म का भी. इसमें से कुछ भी बाल्की के विज़न और विश्वास के बिना संभव नहीं था. मैंने डैड को बताया भी कि हमारे नाम गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है.फिलहाल, अभिषेक अब फिल्म 'लूडो' में नजर आने वाले हैं. उनके साथ फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु हैं और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं.
इसके अलावा अभिषेक अन्नपूर्णा घोष की 'बॉब बिस्वास' में भी दिखाई देंगे. यह फिल्म 'कहानी' का स्पिन-ऑफ है. इस फिल्म को बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन और रेड चिली एंटरटेनमेंट साथ में प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी हैं. और सबसे जरुरी बात ये कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.
वीडियो देखें: अभिषेक बच्चन ने ट्रॉफीज़ ज़मीन पर सजाई, और ऐश्वर्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा