"मीडिया और बाकी लोगों के लिए जो मुझसे पूछना चाहते हैं, इसे मेरा स्टेटमेंट समझें. लगभग दो साल पहले अभिनव ने मुझे, स्पष्ट रूप से उसके मामलों से दूर रहने के लिए कहा था. वो क्या कहता है या करता है इस पर कमेंट करने का मुझे अधिकार नहीं है. शुक्रिया."अभिनव ने ऐसा क्या लिख दिया है? अभिनव ने अपने लंबे से फेसबुक पोस्ट में सलमान खान और उनके दोनों भाइयों अरबाज और सुहेल खान पर गंभीर आरोप लगाया है. अभिनव ने अपनी पोस्ट में एक जगह लिखा है,
‘दबंग’ के बाद से ही अरबाज़ खान मुझे तंग कर रहे हैं. मैं ‘दबंग-2’ से इसलिए बाहर हो गया था क्योंकि अरबाज़ खान और सोहेल खान मिलकर मुझे परेशान करके मेरे करियर का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की कोशिश करने लगे थे.अभिनव ने अपने पोस्ट में सलमान खान का नाम मेंशन किया है और ‘बेशरम’ के खिलाफ निगेटिव कैंपेन चलाने के आरोप लगाए हैं. अभिनव ने आगे ये भी लिखा है कि एक समय में उन्हें उनके परिवार की महिलाओं को लेकर रेप की धमकियां मिलने लगी थीं.
मेरे परिवार की मेंटल हेल्थ पर असर डाला, जिसकी वजह से साल 2017 में मेरा तलाक हो गया और मेरा परिवार टूट गया. कई नंबरों से मुझे SMS के ज़रिए ये सारी धमकियां दी गई थीं, जिससे कि मेरे पास सबूत हो गए. मैं 2017 में पुलिस के पास गया, FIR दर्ज करवाने, जो कि उन्होंने दर्ज करने से मना कर दी लेकिन नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट लिखी. जब धमकियां बढ़ गईं, तो मैंने पुलिस से कहा कि इन नंबर्स को ट्रेस करें. लेकिन वो मैसेज भेजने वाले (सोहेल खान- जिस पर मुझे शक था) का पता नहीं लगा पाए. मेरी शिकायत अब भी ओपन है और मेरे पास पुख्ता सबूत भी हैं.’ये सारी बातें अभिनव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखी. जिसे अभी तक साढ़े चार हज़ार लोगों ने शेयर किया है और करीब दो हज़ार लोगों ने कमेंट किया है. अभिनव का लिखा विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो देखें: सुशांत के कज़िन भाई ने उनके डिप्रेशन, शादी और करियर के बारे में क्या बताया?