The Lallantop

प्रोटेस्ट में 'AAP' विधायक बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, पुलिस ने ये काम किया

फ़ोटो-वोटो भी शेयर कर दी, सोशल मीडिया पर ऐलान भी कर दिया!

Advertisement
post-main-image
चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के विधायक, सबसे बीच में गुरप्रीत सिंह गोगी (फोटो: ट्विटर/@gurpreetgogiaap)

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh traffic police) ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) एक विधायक के खिलाफ चालान जारी किया है. विधायक का नाम है, गुरप्रीत सिंह गोगी. गोगी लुधियाना पश्चिम (Ludhiana West) से विधायक हैं. गोगी ने 22 सितंबर को चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस के पास विरोध मार्च के दौरान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाया था.

Advertisement
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने पोस्टल चालान जारी किया

ट्रैफिक पुलिस ने विधायक की उस तस्वीर का संज्ञान लेने के बाद चालान जारी किया, जिसे फेसबुक पर रोड सेफ्टी एक्सपर्ट हरमन सिंह सिद्धू ने शेयर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि डाक चालान के साथ बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाते विधायक गोगी की तस्वीर की फोटोकॉपी भी जारी की गई है.

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सिफारिश की थी, जिसे राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने खारिज कर दिया था. इस पर आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने पंजाब विधानसभा से गवर्नर हाउस तक विरोध मार्च निकाला था. इसी विरोध मार्च के दौरान विधायक गोगी ने बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाई थी. इसकी चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की गई थी.

Advertisement
फेसबुक पर की गई चालान काटने की अपील

हरमन सिंह सिद्धू ने फेसबुक पर एक अखबार में छपी तस्वीर शेयर करते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस से अपील की थी,

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस आपसे अनुरोध है कि बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने पर चालान जारी किया जाए.

हरमन सिंह सिद्धू के पोस्ट पर चालान मामले को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने रिप्लाई दिया. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने हरमन सिंह से कार्रवाई के लिए पहले ट्रैफिक नियम उल्लंघन की जगह और समय की जानकारी मांगी थी. इस पर सिद्धू ने बताया कि नियम का उल्लंघन 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा के पास सुबह करीब साढ़े 11 बजे किया गया था.

Advertisement

इसके बाद हरमन सिंह ने ट्रैफिक पुलिस से चालान की जानकारी भी मांगी थी.

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि हरमन सिंह की शिकायत पर एक्शन लिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चालान नंबर 20852069 जारी किया गया है.

वहीं पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर पंजाब सरकार और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच विवाद का अंत हो गया है. आजतक की कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल ने सरकार को विशेष सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. राज्यपाल ने 27 सितंबर को सुबह 11:00 बजे विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी दी.

एक्साइज पॉलिसी को लेकर AAP अब पंजाब में भी घिरती दिख रही, सुखबीर बादल ने क्या आरोप लगाए?

Advertisement