The Lallantop

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया अरेस्ट, 6 घंटे तक की थी पूछताछ

Amanatullah Khan Arrest: ये गिफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में की गई है. अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और वित्तीय कदाचार से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
AAP विधायक Amanatullah Khan को ED ने अरेस्ट किया (फोटो- ANI)
author-image
अरविंद ओझा

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने अरेस्ट कर लिया है (Amanatullah Khan Arrest). 2 सितंबर को ED ने अमानतुल्लाह खान से छह घंटे की पूछताछ की. AAP विधायक को ओखला में उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. ये गिफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में की गई है. सुबह करीब साढ़े छह बजे नेता ने खुद एक पोस्ट में जानकारी दी थी कि ED अफसर उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे हैं.

Advertisement

अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और वित्तीय कदाचार से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं. आरोप है कि उन्होंने 2018 और 2022 के बीच अवैध रूप से कर्मचारियों की भर्ती की और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से लीज पर दिया, जिसके उन्हें वित्तीय लाभ हुआ.

Advertisement

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, ED के अफसरों के साथ दिल्ली पुलिस की भारी भरकम टीम और अर्धसैनिक बल के जवान भी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर मौजूद रहे. ED पहले भी उनसे कई राउंड की पूछताछ कर चुकी थी. अमानतुल्ला के पोस्ट के बाद दिल्ली पुलिस की एक्स्ट्रा फोर्स मौके पर पहुंची.

आप सांसद संजय सिंह ने मामले को लेकर ED पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा,

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट बार-बार ईडी को फटकार लगा रही है. उन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही हो कि वो गलत तरह से जांच न करें और उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को जेल में रखना है. इसके बावजूद आज ED सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी करने पहुंच गई. ऐसे समय में जब उनकी सास को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है.

ये भी पढ़ें- अमानतुल्लाह खान के बेटे ने की मारपीट, AAP विधायक भी पहुंचे, फिर दोनों पर FIR हो गई

इससे पहले ED ने विधायक अमानतुल्ला खान से 18 अप्रैल को 12 घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि पूछताछ उनके नेतृत्व वाले दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की गई. उस दौरान ED ऑफ़िस जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए खान ने दावा किया कि जब वो वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे, तो उन्होंने नियमों का पालन किया था. कानूनी सलाह लेने के बाद और 2013 में आए नए अधिनियम (बोर्ड के लिए) के अनुसार सब कुछ किया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अमानतुल्लाह खान के घर ED क्या चेक करने पहुंची?

Advertisement