जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर की अस्थियों का विसर्जन रविवार को मुंबई के बाणगंगा टैंक में किया गया. ये मुंबई के मालाबार हिल्स वाले इलाके में बना एक पुराना तालाब है. इस मौके के कई वीडियो और फोटोग्राफ वायरल हो रहे हैं. इनमें रणबीर कपूर अस्थि विसर्जन करते हुए और पूजा में हिस्सा लेते हुए दिख रहे हैं. उनके साथ बहन, रिद्धिमा कपूर साहनी, मां नीतू सिंह, आलिया भट्ट और दोस्त अयान मुखर्जी भी नज़र आ रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ऋषि के अंतिम क्रिया कर्म के लिए हरिद्वार जाने की अनुमति नहीं दी गई थी इसलिए बाणगंगा में विसर्जन किया गया. ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने रविवार को न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया -
"कल हमने प्रार्थना सभा की. आज हमने उनकी पवित्र राख को बाणगंगा में प्रवाहित कर दिया. क्योंकि हमें अथॉरिटीज़ से हरिद्वार जाने की परमिशन नहीं मिली थी."
ऋषि के पुष्प विसर्जन और उनके परिवार की ये तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं. 1...2.. 3.